सुशांत केस: AIIMS की रिपोर्ट पर बोली कांग्रेस- BJP का मुंह काला, महाराष्ट्र का अपमान किया

कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि अब एम्स का रिपोर्ट आने के बाद बीजेपी का मुंह पूरी तरह से काला हो चुका है. बीजेपी का षड्यंत्र बेनकाब हो गया है. गुप्तेश्वर पांडे को वीआरएस ऐसे ही नहीं मिली.

Advertisement
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो-IndiaToday) एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो-IndiaToday)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:06 AM IST

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में बड़ा खुलासा है. आजतक के पास एम्स की रिपोर्ट की एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है. सूत्रों से खबर है कि रिपोर्ट में सुशांत के विसरा में जहर नहीं मिला है. साथ ही रिपोर्ट में मुंबई के कूपर अस्पताल के डॉक्टरों को क्लीन चिट नहीं देने का जिक्र है. रिपोर्ट में कूपर अस्पताल की जांच को और विस्तार से देखने की जरूरत बताई गई है.

Advertisement

इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर कांग्रेस हमलावर है. कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि अब एम्स का रिपोर्ट आने के बाद बीजेपी का मुंह पूरी तरह से काला हो चुका है. बीजेपी का षड्यंत्र बेनकाब हो गया है. गुप्तेश्वर पांडे को वीआरएस ऐसे ही नहीं मिली. मुंबई पुलिस को जिस घिनौने तरीके से बदनाम किया गया, महाराष्ट्र का अपमान किया गया, बीजेपी को महाराष्ट्र की जनता माफ नहीं करेगी.

कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि बीजेपी का मुंह काला होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सुशांत सिंह राजपूत की मौत का राजनीतिक इस्तेमाल करने का पाप बीजेपी को महंगा पड़ेगा. तीन एजेंसियों को राजनीतिक षड्यंत्र के तहत महाराष्ट्र में लाया गया. सीआरपीसी और संघराज्य प्रणाली की धज्जियां उड़ाई गई. बिहार पुलिस का इस्तेमाल राजनीति के लिए किया गया.

Advertisement

कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस पर लांछन लगाए गए. मोदी सरकार पुरस्कृत गोदी मिडिया ट्रायल की हम भर्त्सना करते हैं. गौरतलब है कि सुशांत केस की सबसे पहले जांच मुंबई पुलिस ने की थी, लेकिन सुशांत के परिवार ने सीबीआई जांच की मांग की. मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा. इसके बाद सीबीआई जांच चल रही है.

सुशांत के परिवार की तरफ से उनके फैमिली वकील विकास सिंह ने सुशांत को मौत से पहले जहर दिए जाने की आशंका जताई थी, लेकिन अब एम्स की रिपोर्ट से ये साफ हो गया है कि सुशांत को किसी तरह का जहर नहीं दिया गया था. सुशांत के परिवार ने रिया चक्रवर्ती को इस केस में मुख्य आरोपी बताया है. 

सुशांत केस की तीन एजेंसिया जांच कर रही हैं. सीबीआई, ईडी और एनसीबी. सुशांत की मौत की गुत्थी सुलझाने का काम सीबीआई का है, जबकि उनके आर्थिक लेन-देन से जुड़े मामले की जांच ईडी कर रही है. वहीं, एनसीबी ड्रग एंगल की जांच कर रही है. इस मामले में रिया चक्रवर्ती को गिरफ्तार किया गया है. रिया पर आरोप है कि वे सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदा करती थीं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement