पश्चिम बंगाल जीतने वाली ममता बनर्जी, महाराष्ट्र में बीजेपी को सत्ता बाहर करने वाले शरद पवार और चुनाव दर चुनाव कमाल दिखाने वाले प्रशांत किशोर. इस तिकड़ी ने दिल्ली का सियासी पारा बढ़ा दिया है. बंगाल के कमाल के बाद ममता बनर्जी ने कोलकाता से दिल्ली दौड़ की तैयारी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में प्रशांत किशोर दो बार शरद पवार से मिल चुके हैं.
ममता बनर्जी, शरद पवार और प्रशांत किशोर इस तिकड़ी के मिशन 2024 की बानगी आज दिल्ली दिखने जा रही है. शाम 4 बजे शरद पवार के घर पर हाईप्रोफाइल बैठक है. इस बैठक में सियासतदानों से लेकर बुद्धिजीवियों को भी न्योता गया है. कांग्रेस के नेताओं को बैठक से दूर रखा गया है.
माना जा रहा है कि कई राजनीतिक दलों के नेताओं के अलावा गीतकार जावेद अख्तर, करन थापर, प्रीतीश नंदी, आशुतोष, अर्थशास्त्री अरूण कुमार भी इसमें शिरकत कर सकते हैं. इस मुलाकात पर शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि शरद पवार आज राष्ट्र मंच के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं, वह एक बड़े नेता हैं और कई लोग विभिन्न मुद्दों पर उनसे सलाह लेते हैं.
शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि मैं यह नहीं कहूंगा कि यह सभी विपक्षी दलों की बैठक है, सपा, बसपा, वाईएसआरसीपी, टीडीपी और टीआरएस भी इस बैठक में शामिल नहीं हो रहे हैं. अटकलें हैं कि पवार की बैठक में चार एजेंडों पर चर्चा होगी. मसलन- मौजूदा राजनीतिक हालात, आर्थिक हालात, विपक्ष की भूमिका और 2024 में विपक्ष का रोडमैप.
हालांकि, शरद पवार के घर बैठक में आज ना ममता बनर्जी होंगी और ना ही प्रशांत किशोर होंगे, लेकिन नए समीकरण भी सधेंगे और नए रास्तों पर भी मंथन होगा. 11 दिनों में मुंबई से दिल्ली तक दो-दो बार शरद पवार से मुलाकात करने वाले प्रशांत किशोर तो आजतक से बातचीत में कहा कि उन्हें तीसरे और चौथे मोर्चा पर भरोसा नहीं है.
प्रशांत किशोर का कहना है कि तीसरा या चौथा मोर्चा बीजेपी को टक्कर नहीं दे सकता, ऐसे में सवाल है कि पवार के दिल्ली बंगले पर कौन सी खिचड़ी की हांडी चढ़ी है? क्या कांग्रेस को दूर कर कोई ऐसा फॉर्मूला बन भी पाएगा, जो टीम मोदी को चुनौती दे पाए और 2024 में मोदी के विजय रथ को रोक पाए.
aajtak.in