'कोरोना से मेरी याददाश्त चली गई', ED से बोले सत्येंद्र जैन! जमानत पर 18 जून को फैसला

सत्येंद्र जैन (Satyender Jain) की जमानत याचिका पर कोर्ट 18 जून को फैसला सुनाएगा. ईडी ने कोर्ट को बताया कि जैन ने कहा कि उनकी याददाश्त चली गई है.

Advertisement
सत्येंद्र जैन को ईडी ने गिरफ्तार किया था (फाइल फोटो) सत्येंद्र जैन को ईडी ने गिरफ्तार किया था (फाइल फोटो)

अनीषा माथुर

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2022,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST
  • सत्येंद्र जैन को 30 मई को गिरफ्तार किया गया था
  • सत्येंद्र जैन पर आय से अधिक सम्पति और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप

सत्येंद्र जैन (Satyender Jain) की जमानत याचिका पर कोर्ट ने आज फैसला सुरक्षित रख लिया है. दिल्ली के मंत्री की जमानत याचिका पर कोर्ट 18 जून को फैसला सुनाएगा, यानी तबतक सत्येंद्र जैन को जेल में ही रहना होगा. सुनवाई के दौरान ईडी ने हैरान कर देने वाला दावा भी किया.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ही आय से अधिक सम्पति और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया था. अब दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट में ईडी ने कहा कि सवाल पूछे जाने के दौरान सत्येंद्र जैन ने कहा है कि उनको कोविड हुआ था, जिसकी वजह से अब उनकी याददाश्त चली गई है.

Advertisement

सत्येंद्र जैन से हवाला के पैसों पर पूछा गया था सवाल

ईडी ने बताया कि तब सत्येंद्र जैन से कुछ कागजातों के बारे में सवाल किये गए थे. हवाला से पैसा पाने वाले ट्रस्ट से सत्येंद्र जैन का क्या कनेक्शन है, वे उसके मेंबर क्यों है, इसपर सवाल पूछा जा रहा था.

सत्येंद्र जैन को ईडी ने 30 मई को गिरफ्तार किया था. उनपर आय से अधिक सम्पति और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे थे. उनके घर पर ईडी ने छापा मारा था. ईडी ने दावा किया था कि केजरीवाल के मंत्री सत्येंद्र जैन ने पत्नी और बेटियों के नाम पर 16 करोड़ की धोखाधड़ी की. वहीं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस केस को झूठा बताया था.

कस्टडी के दौरान सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ने की बात भी सामने आई थी. उनको हॉस्पिटल भी लेकर जाया गया था.  

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement