'सब फायदे के लिए भाग रहे', Akhieksh Yadav के बयान पर बोले Swami Prsad Maurya- वो कुछ देने की स्थिति में नहीं

समाजवादी पार्टी के महासचिव पद से इस्तीफा देने के बाद अब स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के बयानों पर प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, अखिलेश से जब मौर्य के पार्टी छोड़ने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सब फायदे के लिए भाग रहे हैं. इस पर मौर्य ने कहा कि अखिलेश कुछ देने की स्थिति में नहीं हैं.

Advertisement
स्वामी प्रसाद मौर्य, अखिलेश यादव (File Photo) स्वामी प्रसाद मौर्य, अखिलेश यादव (File Photo)

आशीष श्रीवास्तव / कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 19 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:33 PM IST

अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले और सपा के महासचिव पद से इस्तीफा दे चुके स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि किस व्यक्ति के अंदर क्या चल रहा है, यह बात कोई नहीं जानता है. यहां हर कोई सिर्फ फायदे के लिए भाग रहा है.

Advertisement

अखिलेश के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा,'वे (अखिलेश) केंद्र या राज्य में पावर में नहीं हैं. वह कुछ देने की स्थिति में भी नहीं हैं. अब तक उन्होंने मुझे जो कुछ भी दिया है, मैं सबकुछ उन्हें वापस करूंगा. मेरे लिए विचारधारा ज्यादा मायने रखती है, पद नहीं. सभी वर्गों के अधिकार और उनका कल्याण मेरी प्राथमिकता है. अगर इन पर हमला किया जाएगा तो मैं आवाज जरूर उठाऊंगा.'

इस्तीफे का जवाब तक नहीं मिला

महासचिव पद से इस्तीफा देने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि उन्होंने 13 तारीख को अखिलेश यादव के नाम इस्तीफे का पत्र भेजा था. लेकिन अखिलेश ने बात करना तक मुनासिब नहीं समझा. इसलिए अब वह कदम आगे बढ़ा रहे हैं.

अब कार्यकर्ता ही करेंगे फैसला

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा,'22 फरवरी को दिल्ली में कार्यकर्ताओं का समागम होगा. उसी दिन फैसला सुनाया जाएगा. संगठन में ही भेदभाव है, एक राष्ट्रीय महासचिव का हर बयान निजी हो जाता है. पद में ही भेदभाव है. मैं भेदभाव के खिलाफ ही लड़ाई लड़ता हूं. ऐसे पद पर रहने का औचित्य क्या है? अब कार्यकर्ता तय करेंगे कि उन्हें क्या करना है.'

Advertisement

निजी बयान कहकर उड़ाया उपहास

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा,'मुझे सिर्फ इतना कहना है. दिल में क्या है इसको जानने की जरूरत नहीं है. मैंने इस्तीफा देने से पहले 12 फरवरी को मिलकर बताया था और 13 फरवरी को अपने इस्तीफा के माध्यम से भी बताया है. जब से समाजवादी पार्टी ज्वाइन की है, समाजवादी पार्टी का जनाधार बढ़ाने की कोशिश की है. मैंने ही नारा दिया था 85 हमारा है 15 में बंटवारा है. लेकिन कुछ यथार्थवादी ताकत है, जो समाजवादी पार्टी के नाम पर लाभ तो लेती हैं. लेकिन सपा के वोट बैंक के साथ खिलवाड़ करती हैं. मेरे बयान को निजी बयान कहकर उपहास उड़ाया गया. मैंने सपा का वोट बढ़ाया है, जो कभी समाजवादी पार्टी को वोट नहीं देते थे उनका वोट दिलाया है. लेकिन जब मेरे अभियान का मजाक उड़ाने लगे, राष्ट्रीय अध्यक्ष के द्वारा लगाम लगाने के बजाय मेरे पत्र को भी गंभीरता से नहीं लेना बताता है कि ऐसे लोगों के पीछे अखिलेश यादव की शह थी.'

नई पार्टी बनाने जा रहे हैं मौर्य

स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर यह बात भी सामने आई है कि वह सपा महासचिव के पद से इस्तीफा देने के बाद अपनी नई पार्टी बनाने जा रहे हैं. अपने समर्थकों के साथ वह 22 फरवरी को नए राजनीतिक संगठन या पार्टी का ऐलान कर सकते हैं. चर्चा है कि पुराने बहुजन चेहरों और खासकर दलित OBC की राजनीति करने वाले नेताओं के साथ मिलकर स्वामी प्रसाद मौर्य एक नए राजनीतिक संगठन के साथ सामने आ सकते हैं. इसमें समाजवादी पार्टी के उनके समर्थक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद और बिहार के कई नेता शामिल होंगे.

Advertisement

मरे प्रयास को कम करने की कोशिश: मौर्य

बता दें कि कुछ दिन पहले ही स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने सिर्फ पद से इस्तीफा दिया था पार्टी से नहीं. उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को इस संबंध में एक लंबा चौड़ा खत लिखते हुए इस्तीफे के कारण बताए थे. सपा के विधान परिषद सदस्य मौर्य ने पार्टी अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा था कि उन्होंने पार्टी का जनाधार बढ़ाने का काम अपने तौर तरीके से जारी रखा, लेकिन पार्टी के ही कुछ ‘छुटभैये’ और कुछ बड़े नेताओं ने उसे उनका बयान कहकर उनके प्रयास की धार को कुंद करने की कोशिश की.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement