लव जिहाद पर बयान दे फंसी साध्वी प्रज्ञा, शिकायत दर्ज, ओवैसी ने भी साधा निशाना

बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा के बयान पर बवाल शुरू हो गया है. उन्होंने लव जिहाद को लेकर कर्नाटक में एक विवादित बयान दिया था. अब उस बयान पर ओवैसी की तरफ से पलटवार किया गया है. कांग्रेस नेता ने तो उनके खिलाफ शिकायत तक दर्ज करवा दी है.

Advertisement
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:00 PM IST

बीजेपी नेता साध्वी प्रज्ञा के लव जिहाद वाले बयान पर बवाल शुरू हो गया है. एक तरफ कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है तो वहीं अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने जोरदार पलटवार किया है. उनकी तरफ से चीन का मुद्दा उठाते हुए साध्वी पर निशाना साधा गया है. जोर देकर कहा गया है कि चीन आक्रमक तरीके से आगे बढ़ रहा है और यहां लोग हथियार तेज करने की बात कर रहे हैं.

Advertisement

ओवैसी ने लिखा है कि सिर्फ़ गोडसे प्रेमी, हेमंत करकरे जैसे वीर को श्राप देने वाले, गले काटने की बात कर सकते हैं. भारत की 1000 वर्ग किलोमीटर ज़मीन पर चीन का कब्ज़ा है, और ये लोग हथियार तेज़ करने की बात कर रहे हैं. अब ओवैसी ने तो सिर्फ ट्वीट किया है, लेकिन कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला ने साध्वी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है. उनकी तरफ से आरोप लगाया गया है कि साध्वी ने बयान से समाज को बांटने का काम किया है, भड़काने की कोशिश हुई है.

जानकारी के लिए बता दें कि कर्नाटक में एक कार्यक्रम के दौरान साध्वी प्रज्ञा ने लव जिहाद के मुद्दे पर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि लव जिहाद करने वालों को लव जिहाद जैसा उत्तर दो, लड़कियों को सुरक्षित रखो,अपनी लड़कियों को संस्कारित करो. अपने घर में हथियार रखो कुछ नहीं तो सब्जी काटने वाला चाकू जरा तेज़ रखो,स्पष्ट बोल रही हूं. हमारे घरों में भी सब्जी काटने के लिए हथियार तेज होना चाहिए. उन्होंने चाकू से हमारे हर्षा को गोदा था,उन्होंने चाकू से हमारे वीरों को, हिंदू वीरों को, बजरंग दल भाजपा के कार्यकर्ताओं को, युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को गोदा है, काटा है. तो हम भी सब्जी काटने वाले चाकुओं को जरा तेज कर लें. पता नहीं कब क्या ऐसा मौका आये. जब हम हमारी सब्जी अच्छी से कटेगी तब जाकर दुश्मनों के मुंह और सर भी अच्छे से कटेंगे.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement