तिरपाल चोरी मामले में बीजेपी विधायक शुभेंदु अधिकारी को कलकत्ता HC से मिली राहत

आरोप के मुताबिक 29 मई को कांथी म्युनिस्पैलिटी के गोदाम से दो व्यक्तियों ने ट्रक भर के तिरपाल चुराया था. जिसके पीछे शुभेंदु अधिकारी का दिमाग था और इस पूरे घटनाक्रम में केंद्रीय बलों ने मदद की थी.

Advertisement
शुभेंदु अधिकारी को कोर्ट से राहत (फाइल फोटो) शुभेंदु अधिकारी को कोर्ट से राहत (फाइल फोटो)

अनुपम मिश्रा

  • कोलकाता,
  • 04 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST
  • कलकत्ता HC से अधिकारी को मिली राहत
  • शुभेंदु अधिकारी पर तिरपाल चोरी का है मामला

पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट से भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी को तिरपाल चोरी मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट से राहत मिल गई है. कांथी तिरपाल चोरी मामले में सभी तरह की जांच पर कलकत्ता हाईकोर्ट ने स्थगन का आदेश जारी किया है.

दुर्गा पूजा के 6 सप्ताह बाद तक सभी तरह की जांच को स्थगित किया गया. दुर्गा पूजा की छुट्टी के बाद दोबारा मामले की सुनवाई होगी. शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई के खिलाफ राहत सामग्री चोरी करने का आरोप लगाया गया था और पूर्वी मिदनापुर के कांथी थाने में एफआईआर दर्ज की गई थी.

Advertisement

आरोप के मुताबिक 29 मई को कांथी म्युनिस्पैलिटी के गोदाम से दो व्यक्तियों ने ट्रक भरकर तिरपाल चुराया था. जिसके पीछे शुभेंदु अधिकारी का दिमाग था और इस पूरे घटनाक्रम में केंद्रीय बलों ने मदद की थी.

इस एफआईआर के खिलाफ शुभेंदु अधिकारी ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और हाईकोर्ट से गुहार लगाई थी कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप राजनीति से प्रेरित हैं और एफआईआर को रद्द किया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement