सिब्बल के ट्वीट पर बोले सुरजेवाला- भ्रमित न हों, हमारी लड़ाई मोदी सरकार से

रणदीप सुरजेवाला ने कपिल सिब्बल को जवाब देते हुए ट्वीट में लिखा, राहुल गांधी ने ऐसी कोई बात (बीजेपी से मिलीभगत) नहीं कही है. मीडिया में जो गलत जानकारी फैलाई जा रही है, कृपया उससे बचें और गुमराह न हों. सुरजेवाला ने कहा, हमें सबको एकसाथ मिलकर काम करना है और मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट होना है. न कि हम आपस में ही झगड़ें और खुद को व कांग्रेस को नुकसान पहुंचाएं.

Advertisement
रणदीप सुरजेवाला रणदीप सुरजेवाला

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:13 PM IST
  • सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा-एकजुट रहें
  • मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट होने की अपील
  • मीडिया की भ्रामक बातों से बचने की सलाह

कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में सोमवार को बड़ा विवाद देखने को मिला. पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने उन नेताओं को आड़े हाथ लिया जिन्होंने कार्यसमिति के पहले एक चिट्ठी लिखी थी. राहुल गांधी ने कहा कि वे इस पत्र से आहत हैं क्योंकि यह सही समय नहीं था कि इसे लिखा जाए और मीडिया में लीक किया जाए. राहुल गांधी की इस बात पर कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद ने जवाब दिया. बाद में यह विवाद सोशल मीडिया तक पहुंच गया. इस विवाद को थामने के लिए कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने एक ट्वीट किया और कहा कि राहुल गांधी ने किसी के लिए ऐसी बात नहीं कही है. 

Advertisement

रणदीप सुरजेवाला ने कपिल सिब्बल को जवाब देते हुए ट्वीट में लिखा, राहुल गांधी ने ऐसी कोई बात (बीजेपी से मिलीभगत) नहीं कही है. मीडिया में जो गलत जानकारी फैलाई जा रही है, कृपया उससे बचें और गुमराह न हों. सुरजेवाला ने कहा, हमें सबको एकसाथ मिलकर काम करना है और मोदी सरकार के खिलाफ एकजुट होना है. न कि हम आपस में ही झगड़ें और खुद को व कांग्रेस को नुकसान पहुंचाएं. 

आपको बता दें कि कपिल सिब्बल और गुलाम नबी आजाद उन 23 नेताओं में शामिल हैं, जिन्होंने कांग्रेस वर्किंग कमेटी से पहले चिट्ठी लिखी थी. चिट्ठी में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व पर सवाल खड़े किए गए और कहा गया कि इस वक्त एक ऐसे अध्यक्ष की मांग है कि जो पूर्ण रूप से पार्टी को वक्त दे सके. राहुल गांधी की बातों पर कपिल सिब्बल ने एक ट्वीट में कहा कि अगर वे बीजेपी के साथ मिले होते तो राजस्थान और मणिपुर में पार्टी को सफल नहीं होने देते. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सिब्बल ने कहा कि अगर बीजेपी से मिले होते तो पिछले 30 साल में बीजेपी के पक्ष में भी बयान देते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

Advertisement

बाद में कपिल सिब्बल ने अपना ट्वीट वापस ले लिया और कहा कि राहुल गांधी ने व्यक्तिगत तौर पर उन्होंने बताया कि बीजेपी से मिलने जैसी बात उन्होंने नहीं  ही है. बता दें, कांग्रेस की इस बैठक में चिट्ठी को लेकर काफी विवाद हुआ और सोनिया गांधी ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की पेशकश कर दी. हालांकि, कई वरिष्ठ नेताओं ने ऐसा करने से इनकार किया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement