Rajya Sabha Elections 2022 Updates: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद आज राज्यसभा की 13 सीटों पर चुनाव हुआ. ये 13 सीटें छह राज्यों की हैं, जिनमें पंजाब (5 सीट), केरल (3 सीट), असम (दो सीट) और हिमाचल प्रदेश, नागालैंड और त्रिपुरा की एक-एक सीट शामिल है. फिलहाल की बात करें तो 245 में से 97 राज्यसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्जा है.
सूत्रों के मुताबिक असम की दोनों राज्यसभा सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की है. कांग्रेस से रिपुन बोरा हार गए हैं. बीजेपी ने एक सीट से पबित्रा गोगोई मार्गरिटा को और दूसरी सीट यूपीपीएल के रंगवा नारजारी ने जीती है. यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) असम में भाजपा की सहयोगी है.
इनपुट ः अनुपम मिश्रा
एएरहीम (सीपीआईएम) जेबी माथेर (आईएनसी) और पी संतोष कुमार (सीपीआई) राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए. चुनाव आयोग ने उनकी जीत की घोषणा की.
इनपुटः रिकसन
त्रिपुरा बीजेपी अध्यक्ष माणिक साहा गुरुवार को पूर्वोत्तर राज्य की एकमात्र सीट से राज्यसभा के लिए चुने गए. शाम को मतगणना के बाद डेंटल सर्जन से नेता बने साहा को 40 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी माकपा उम्मीदवार भानुलाल साहा को 15 वोट ही मिल पाए. 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा में तीन सीटें खाली पड़ी थीं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा से सेवानिवृत्त होने वाले सांसदों के लिए विदाई भाषण दिया. उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि आज जो साथी यहां से बिदाई लेने वाले हैं उनसे हमने जो सीखा है उसे आगे बढ़ाने हम जरूर उपयोग करेंगे, ताकि देश की समृद्धि हो. ये आज़ादी का अमृत महोत्सव है.
आज राज्यसभा से 72 सांसद सेवानिवृत्त हुए. इस मौके पर निवर्तमान राज्यसभा सांसदों ने सदन में अपनी सदस्यता से सेवानिवृत्त होने पर एक साथ गाना गाया.
एस फांगनोन कोन्याक गुरुवार को नगालैंड से राज्यसभा सदस्य के रूप में निर्विरोध चुने गए. नगालैंड के मौजूदा राज्यसभा सांसद केजी केने का कार्यकाल 2 अप्रैल को समाप्त होने के साथ, चुनाव गुरुवार को हुआ.
त्रिपुरा भाजपा के अध्यक्ष डॉ. माणिक साहा गुरुवार को राज्यों की एकमात्र राज्यसभा सीट के लिए चुने गए, मुख्य चुनाव अधिकारी गिते किरणकुमार दिनकरराव ने जानकारी दी. माणिक साहा को 40 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी माकपा उम्मीदवार भानु लाल साहा को 15 वोट मिले.
साल 2022 में जो राज्यसभा के सांसद रिटायर हो रहे हैं उनको पीएम मोदी ने संबोधित किया. मोदी ने कहा कि इन सांसदों के जाने से अनुभवी साथियों की कमी खलेगी. मोदी बोले कि वैसे तो यह विदाई समारोह है, लेकिन हम चाहेंगे कि आप लोग दोबारा सांसद बनकर आएं. मोदी ने कहा कि ज्ञान से बड़ा अनुभव होता है. अनुभवी साथी जाते हैं तो क्षति होती है. कमी रह जाती है.
पीएम ने आगे कहा कि ये आजादी का अमृत महोत्सव है, हमारे महापुरुषों ने देश के लिए बहुत कुछ दिया, अब देने की जिम्मेदारी हमारी है, अब आप खुले मन से एक बड़े मंच पर जाकर आजादी के अमृत महोत्सव के पर्व को माध्यम बनाकर प्रेरित करने में योगदान कर सकते हैं.
बता दें कि साल 2022 में राज्यसभा से 72 सांसद रिटायर हो रहे हैं. रिटायर होने वाले सदस्यों में कपिल सिब्बल, निर्मला सीतारमण, सुब्रमण्यम स्वामी, संजय राउत, पी चिदंबरम, पीयूष गोयल, रूपा गांगुली, जयराम रमेश आदि का नाम शामिल है.
उपराष्ट्रपति और राज्यसभा चेयरमैन वेंकैया नायडू आज एक डिनर पार्टी देंगे, इसमें 2022 में रिटायर हो रहे 72 राज्यसभा सांसद शामिल होंगे. इसके अलावा गाने-बजाने का भी प्रोग्राम है. इसमें तृणमूल कांग्रेस के नेता शांतनु सेन गिटार बजाएंगे, तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन रवींद्र संगीत पेश करेंगी. DMK के नेता तिरुचि शिवा एक तमिल गीत प्रस्तुत करेंगे, भारतीय जनता पार्टी की रूपा गांगुली एक हिंदी गीत और भाजपा नेता रामचंद्र झांगरा देशभक्ति गीत गाएंगे. वहीं NCP की नेता वंदना चव्हाण हिंदी गीत गाएंगी.
राज्यसभा के सेवानिवृत्त सदस्यों ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू, उप सभापति हरिवंश और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ फोटो खिंचवाई.
जिन सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है उनमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एके एंटनी और आनंद शर्मा भी शामिल हैं. उच्च सदन में केरल से एंटनी, हिमाचल प्रदेश से आनंद शर्मा, पंजाब से प्रताप सिंह बाजवा (कांग्रेस) एवं नरेश गुजराल (अकाली दल) का कार्यकाल पूरा हो रहा है.
असम, हिमाचल प्रदेश, केरल, नगालैंड और त्रिपुरा से राज्यसभा के आठ सदस्यों का कार्यकाल दो अप्रैल को और पंजाब के पांच सदस्यों का कार्यकाल नौ अप्रैल को पूरा होगा. इस कारण ये सीटें रिक्त हो रही हैं.