राहुल का पीएम मोदी पर अटैक, बोले- कोरोना के लिए बनाई नोटबंदी जैसी रणनीति

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि केंद्र सरकार की वैक्सीन रणनीति नोटबंदी से कम नहीं- आम जन लाइनों में लगेंगे, धन, स्वास्थ्य व जान का नुकसान झेलेंगे और अंत में सिर्फ कुछ उद्योगपतियों का फायदा होगा.

Advertisement
राहुल गांधी ( फोटो- Reuters) राहुल गांधी ( फोटो- Reuters)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 12:57 PM IST
  • राहुल गांधी का केंद्र सरकार पर हमला
  • राहुल बोले-कोरोना के लिए बनाई नोटबंदी जैसी रणनीति
  • ऑक्सीजन पर प्रियंका का सरकार पर हमला
  • ऑक्सीजन ज्यादा निर्यात करने आरोप

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. कोरोना से बिगड़ती स्थिति को देखते हुए वे सरकार पर जमकर निशाना भी साध रहे हैं और कई मौकों पर केंद्र की रणनीति पर तंज भी कस रहे हैं. अब राहुल गांधी की तरफ से केंद्र सरकार की वैक्सीन रणनीति की तुलना नोटबंदी से कर दी गई है. उन्होंने लोगों की समस्या का मुद्दा उठाते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया है.

Advertisement

कोरोना के लिए बनाई नोटबंदी जैसी रणनीति: राहुल

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि केंद्र सरकार की वैक्सीन रणनीति नोटबंदी से कम नहीं- आम जन लाइनों में लगेंगे, धन, स्वास्थ्य व जान का नुकसान झेलेंगे और अंत में सिर्फ कुछ उद्योगपतियों का फायदा होगा.

इससे पहले भी राहुल की तरफ से सरकार को इस मुद्दे पर घेरा गया है. उन्होंने इस बात पर गुस्सा जाहिर किया है कि सरकार की तरफ से बढ़ते कोरोना मामलों का दोष आम आदमी के सिर मढ़ा जा रहा है. उन्होंने मांग की है कि पलायन करने को मजबूर हो रहे मजदूरों के खाते में सरकार पैसे डाले.

ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा था- प्रवासी एक बार फिर पलायन कर रहे हैं. ऐसे में केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि उनके बैंक खातों में रुपय डाले. लेकिन कोरोना फैलाने के लिए जनता को दोष देने वाली सरकार क्या ऐसा जन सहायक कदम उठाएगी?

Advertisement

केंद्र सरकार की वैक्सीन रणनीति नोटबंदी से कम नहीं-

* आम जन लाइनों में लगेंगे
* धन, स्वास्थ्य व जान का नुक़सान झेलेंगे
* और अंत में सिर्फ़ कुछ उद्योगपतियों का फ़ायदा होगा।

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 21, 2021

प्रवासी एक बार फिर पलायन कर रहे हैं। ऐसे में केंद्र सरकार की ज़िम्मेदारी है कि उनके बैंक खातों में रुपय डाले।

लेकिन कोरोना फैलाने के लिए जनता को दोष देने वाली सरकार क्या ऐसा जन सहायक क़दम उठाएगी?#Lockdown

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 20, 2021

प्रियंका गांधी का सरकार पर बड़ा आरोप

वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी सरकार पर गंभीर आरोप लगा दिए हैं. उन्होंने दावा कर दिया है कि मुश्किल समय में भी केंद्र की तरफ से भारी मात्रा में ऑक्सीजन का निर्यात किया गया है और देश में ऑक्सीजन की किल्लत देखने को मिल रही है. उन्होंने लिखा है कि भारत का ऑक्सीजन निर्यात- 2019-20: 4502 मीट्रिक टन, 2020-21: 9300 मीट्रिक टन. हमारे यहां ऑक्सीजन की कमी नहीं थी. हम ऑक्सीजन के सबसे बड़े उत्पादक हैं. लेकिन सरकार ने कोरोना का खतरा होते हुए भी दोगुना ऑक्सीजन देश के बाहर भेज दिया. ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों का जिम्मेदार कौन है?     

भारत का ऑक्सीजन निर्यात

2019-20: 4502 मीट्रिक टन
2020-21: 9300 मीट्रिक टन

हमारे यहाँ ऑक्सीजन की कमी नहीं थी। हम ऑक्सीजन के सबसे बड़े उत्पादक हैं। लेकिन सरकार ने कोरोना का खतरा होते हुए भी दोगुना ऑक्सीजन देश के बाहर भेज दी।

ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों का जिम्मेदार कौन है? pic.twitter.com/rK1oxqKjm6

Advertisement
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 21, 2021

कोविड की भयावहता देखकर ये तो स्पष्ट था कि सरकार को लॉकडाउन जैसे कड़े कदम उठाने पड़ेंगे लेकिन प्रवासी श्रमिकों को एक बार फिर उनके हाल पर छोड़ दिया। क्या यही आपकी योजना है?

नीतियां ऐसी हों जो सबका ख्याल रखें। गरीबों, श्रमिकों, रेहड़ी वालों को नकद मदद वक्त की मांग है। कृपया ये करिए pic.twitter.com/GtvWKF6mAT

— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 20, 2021

वैसे राहुल गांधी की ही तरह प्रियंका की तरफ से भी ये मांग रख दी गई है कि श्रमिकों और दिहाड़ी मजदूरों का सरकार खास ध्यान रखे. उनकी तरफ से भी जोर देकर कहा गया है कि समाज के इस तबके के खाते में पैसे डाले जाएं, उन्हें उनके भरोसे ना छोड़ा जाए. उन्होंने स्पष्ट कहा है कि नीतियां ऐसी हों जो सबका ख्याल रखें.

जब राहुल और प्रियंका की तरफ से आरोप लगे तो बीजेपी ने भी मुंहतोड़ जवाब देने में देरी नहीं की. केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दो टूक कह दिया कि राहुल और प्रियंका को समाधान नहीं चाहिए. वे सिर्फ समाधान का किस्सा बनना चाहते हैं. उन्होंने कहा है कि एक साल में भारत testing किट बनाने लगा हैं, PPE किट बनाने लगा हैंऔर दो स्वदेशी वैक्सीन भी बना चुका हैं. आज भारत में विश्व में सबसे ज़्यादा 13 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन करने वाला देश बन चुका हैं. मुझे लगता हैं कि कोई कोंग्रेस दफ़्तर में आ कर भविष्यवाणी करता हैं. ये लोग सवाल खड़ा करते हैं लेकिन समाधान के बारे में नहीं सोचते हैं.

Advertisement

वहीं बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी दोनों राहुल और प्रियंका पर राजीति करने का आरोप लगा दिया है. उन्होंने कहा है कि जब राजनीति नहीं करनी चाहिए, तब गांधी परिवार जरूर राजनीति करता है. प्रियंका इंटरव्यू दे रही हैं, राहुल ट्वीट कर रहे हैं. जिस तरह से दोनों आलोचना कर रहे हैं, देश सब देख रहा है. 

देश में कोरोना की बिगड़ती स्थिति

मालूम हो कि देश में कोरोना के रिकॉर्डतोड़ मामले आ रहे हैं. पिछले कई दिनों से लगातार 2 लाख से ज्यादा नए संक्रमित मरीज देखने को मिल रहे हैं. मंगलवार को स्थिति और ज्यादा बिगड़ती दिखी जब देश में पहली बार 2.95 लाख नए मामले दर्ज किए गए. वहीं देश ने 24 घंटे में 2000 से ज्यादा मौतें भी देख लीं. इस समय महाराष्ट्र, दिल्ली उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, कर्नाटक, गुजरात जैसे राज्यों में स्थिति बेकाबू होती दिख रही है. बेड और ऑक्सीजन की कमी तो है ही, श्मशान घाटों में भी अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं बची है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement