मोदी सरकार पर राहुल का तंज, करदाताओं का पैसा छवि सुधारने पर कर रहे खर्च

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा है. बेरोजगारी और चीन के साथ चल रही तनातनी की चुनौती भी इस समय देश के सामने है.

Advertisement
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटोः पीटीआई) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (फाइल फोटोः पीटीआई)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 22 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 12:10 AM IST
  • कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने ट्वीट कर बोला हमला
  • कहा- देश मंदी से जूझ रहा, बेरोजगारी भी चुनौती

केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ आक्रामक चल रहे कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर ट्वीट कर हमला बोला है. राहुल गांधी ने शुक्रवार को ट्वीट कर 29 वैश्विक सूचकांकों पर भारत की रैंकिंग सुधारने की योजना पर तंज किया. उन्होंने कहा कि देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा है. बेरोजगारी और चीन के साथ चल रही तनातनी की चुनौती भी इस समय देश के सामने है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें --- फेसबुक विवादः संसदीय समिति मांग सकती है स्पष्टीकरण, थरूर के ट्वीट पर BJP ने जताया विरोध

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ऐसे समय में भी भारत सरकार कहती है कि करदाताओं का पैसा छवि सुधारने पर खर्च करें. राहुल का यह ट्वीट उस खबर पर आया है, जिसमें कहा गया था कि मोदी सरकार 29 वैश्विक सूचकांकों पर रैंकिंग सुधारने के लिए काम कर रही है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इसके लिए व्यापक प्रचार अभियान को लेकर काम किया जा रहा है.

राहुल गांधी का ट्वीट

इसे भी पढ़ें --- क्या है बीजेपी-फेसबुक विवाद जिसपर गर्मा गई है देश की सियासत

गौरतलब है कि राहुल गांधी पिछले कुछ समय से मोदी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. उन्होंने फेसबुक को लेकर भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि फेसबुक भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नियंत्रण में काम कर रहा है. फेसबुक और भाजपर पर सांठगांठ के आरोप को लेकर जारी सियासी रस्साकशी के बीच अब राहुल ने आर्थिक मोर्चे पर सरकार पर सवाल उठाए हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement