राजस्थान पर फिर कांग्रेस में मंथन का दौर, राहुल गांधी के घर मीटिंग के लिए पहुंचे अशोक गहलोत

अशोक गहलोत राजस्थान को लेकर राहुल गांधी के आवास पर होने वाली बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत के साथ ही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, पार्टी के राजस्थान प्रभारी अजय माकन भी शामिल होंगे.

Advertisement
अशोक गहलोत (फाइल फोटो) अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

सुप्रिया भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 10 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 8:16 PM IST
  • बैठक में प्रियंका गांधी भी होंगी शामिल
  • मंत्रिमंडल विस्तार पर हो सकती है चर्चा

राजस्थान में लंबे समय से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सियासी खींचतान चली आ रही है. पंजाब में सियासी झगड़े का समाधान निकालने के बाद अब कांग्रेस हाईकमान राजस्थान का रण खत्म कराने के लिए भी एक्टिव मोड में आता नजर आ रहा है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत नई दिल्ली पहुंचे हैं.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बुधवार की शाम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के घर पहुंचे. अशोक गहलोत राजस्थान को लेकर राहुल गांधी के आवास पर होने वाली बैठक में शामिल होंगे. इस बैठक में राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत के साथ ही कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी, पार्टी के राजस्थान प्रभारी अजय माकन भी शामिल होंगे.

Advertisement

राहुल गांधी के घर पर राजस्थान को लेकर आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में केसी वेणुगोपाल को भी शामिल होना है. इस बैठक को राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार से जोड़कर देखा जा रहा है. राजस्थान में मंत्रिमंडल का विस्तार काफी समय से अटका है. दूसरी तरफ, राजनीतिक नियुक्तियों को लेकर भी पेच फंसा है.

अटकलें लगाई जा रही हैं कि पंजाब की ही तरह राजस्थान के सियासी गतिरोध का कांग्रेस हाईकमान समाधान निकालेगा. गौरतलब है कि सचिन पायलट भी बुधवार की सुबह यूपी से दिल्ली पहुंचे थे. सचिन पायलट ने दिल्ली पहुंचकर केसी वेणुगोपाल से मुलाकात की थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement