कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) के आरोपों के बाद केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. केंद्र सरकार अब इंस्टाग्राम अकाउंट हैकिंग के आरोपों की जांच कराएगी. प्रियंका गांधी ने मंगलवार को दावा किया था कि उनके बच्चों के इंस्टाग्राम अकाउंट तक हैक कराए गए हैं. उन्होंने सरकार पर ही ये आरोप लगाए थे, इन्हीं आरोपों की अब जांच होगी.
सरकार की तरफ से इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया है. जानकारी के मुताबिक, MEITY की इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रेस्पान्स टीम CERT IN इसकी जांच करेगी.
इस मामले में टीम प्रियंका गांधी से भी बात करेगी. प्रोटोकॉल के मुताबिक, हैकिंग के केस में सभी पीड़ितों से बात की जाती है ताकि अथॉरिटी को और ज्यादा जानकारी मिल सके. ऐसे में पूरे चांस हैं कि CERT-IN प्रियंका के बच्चों से उन इंस्टाग्राम के पासवर्ड भी मांगे जाएं जिनको वे इस्तेमाल करते हैं या थे.
प्रियंका गांधी ने लगाए थे आरोप
प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाया था. प्रियंका ने कहा था कि उनके बच्चों के इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट तक हैक किए गए हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा था कि सरकार के पास कोई काम नहीं है क्या? उन्होंने ये जवाब फोन टैपिंग से जुड़े सवाल पर दिया.
दरअसल, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने दावा किया था कि यूपी सरकार उनके फोन टैप करती है और सीएम योगी उनके फोन की बातचीत सुनते हैं. इसपर प्रियंका से प्रतिक्रिया मांगी गई थी.
इससे पहले सरकार पर निशाना साधते हुए रविवार को प्रियंका गांधी ने कहा था कि सरकार का काम क्या है? विकास करना, लोगों की परेशानी का समाधान निकालना. अत्याचारियों को रोकना. लेकिन सरकार इसकी जगह विपक्ष के फोन टैप करने में व्यस्त है.
हिमांशु मिश्रा / मोहित शर्मा