लोकसभा: प्राइवेटाइजेशन के बचाव में बोले पीएम मोदी- सबकुछ बाबू करेंगे क्या?

पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा कि आज दुनिया बदल चुकी है. समाज के अंदर ताकत है, देश के अंदर ताकत है. हर किसी को अवसर मिलना चाहिए. हर किसी को बेईमान बोलना ये कल्चर किसी जमाने में रहा होगा. मैंने लाल किले से कहा था कि वेल्थ क्रिएटर भी जरूरी होते हैं. तभी तो वेल्थ बांटेंगे. गरीब तक वेल्थ बांटेंगे कहां से. रोजगार देंगे कैसे.

Advertisement
पीएम मोदी ने लोकसभा में विपक्ष पर बोला हमला (फोटो साभार: लोकसभा टीवी) पीएम मोदी ने लोकसभा में विपक्ष पर बोला हमला (फोटो साभार: लोकसभा टीवी)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 7:25 PM IST
  • पीएम मोदी ने लोकसभा में कहा- वेल्थ क्रिएटर भी जरूरी
  • पीएम ने अपने संबोधन में प्राइवेटाइजेशन को किया सपोर्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में अपने संबोधन में प्राइवेटाइजेशन को सपोर्ट किया और एक बार फिर कहा कि वेल्थ क्रिएटर देश के लिए जरूरी होता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि देश का सामर्थ्य बढ़ाने में सभी का सामूहिक योगदान है. कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक कक्ष से लेकर कामख्या तक जब हर भारतवासी का पसीना लगता है, तब जाकर देश आगे बढ़ता है. मैं कांग्रेस के साथियों को याद दिलाना चाहता हूं कि देश के लिए पब्लिक सेक्टर जरूरी है तो प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी भी उतनी ही आवश्यक है.

Advertisement

पीएम मोदी ने उदाहरण देते हुए समझाया कि सरकार ने मोबाइल मैन्युफैक्चरिेंग को प्रोत्साहित किया. कई मोबाइल कंपनियां आईं. आज गरीब से गरीब परिवार तक स्मार्टफोन पहुंच रहा है. टेलीकॉम सेक्टर में स्पर्धा पैदा की गई. मोबाइल पर बात करना करीब-करीब जीरो हो गया. आज हिंदुस्तान में सबसे सस्ता डेटा है. क्या भारत के सभी वैक्सीन निर्माता सरकारी हैं क्या. हम किसी भी प्राइवेटाइजेशन को नकार देंगे तो गलत होगा. हमें हमारे देश के नौजवानों पर भरोसा होना चाहिए. हर किसी को अवसर मिलना चाहिए. किसी को गाली देना और बेईमान कह देना गलत होता है. 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज दुनिया बदल चुकी है. समाज के अंदर ताकत है, देश के अंदर ताकत है. हर किसी को अवसर मिलना चाहिए. हर किसी को बेईमान बोलना ये कल्चर किसी जमाने में रहा होगा. मैंने लाल किले से कहा था कि वेल्थ क्रिएटर भी जरूरी होते हैं. तभी तो वेल्थ बांटेंगे. गरीब तक वेल्थ बांटेंगे कहां से. रोजगार देंगे कैसे.

Advertisement

पीएम मोदी ने बात को विस्तार देते हुए आगे कहा कि सबकुछ बाबू करेंगे क्या. आईएएस बन गया तो फर्टिलाइजर का कारखाना चलाएगा. आईएएस हो गया तो वो कैमिकल फैक्ट्री भी चलाएगा. आईएएस हो गया तो वो हवाई जहाज भी चलाएगा. बाबुओं के हाथ में देश देकर हम क्या करने वाले हैं. हमारे बाबू अगर देश के हैं तो देश का नौजवान भी तो देश का है. हम युवाओं को जितनी ताकत देंगे उसका उतना ही फायदा होने वाला है.

कंटेंट और इंटेंट पर चर्चा करते तो अच्छा होता- मोदी

कृषि कानूनों पर बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस कोरोना काल में तीन कृषि कानून भी लाए गए. ये कृषि सुधार का सिलसिला बहुत ही आवश्यक है, महत्वपूर्ण है और वर्षों से हमारा कृषि क्षेत्र जो दबाव महसूस कर रहा है उसके लिए हमने प्रयास किया है. यहां पर जो चर्चा हुई विशेषकर कांग्रेस के साथियों ने जो चर्चा की उसमें कानून के कलर पर तो बहुत चर्चा हुई कि ब्लैक है कि व्हाइट है अच्छा होता उसके कंटेंट पर चर्चा करते अच्छा होता कि उसके इंटेंट पर चर्चा करते ताकि देश के किसानों तक सही चीज पहुंच सकती. 

पीएम मोदी ने आगे कहा कि आंदोलन कर रहे सभी किसान भाइयों का ये सदन भी और ये सरकार भी आदर करती है और आदर करती रहेगी. इसीलिए सरकार के वरिष्ठ मंत्री जब ये आंदोलन पंजाब में था तब भी और बाद में भी लगातार बात कर रहे हैं.

Advertisement

पीएम ने आगे कहा कि मैं किसान आंदोलन को पवित्र मानता हूं लेकिन जब आंदोलनजीवी पवित्र आंदोलन को अपने लाभ के लिए निकलते हैं तो आंदोलन की पवित्रता नष्ट करते हैं. आंदोलनजीवी देश को गुमराह कर रहे हैं. देश को ऐसे आंदोलनजीवीयों की पहचान करना जरूरी है. देश को आंदोलनकारियों और आंदोलनजीवियों के बीच फर्क करना बहुत जरूरी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement