कैबिनेट में फेरबदल की तैयारी! मोदी-शाह और नड्डा में पांच घंटे चला मंथन

शुक्रवार यानी आज प्रधानमंत्री आवास पर लगभग पांच घंटे बैठक चली. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा और पीएम मोदी मौजूद रहे. तीनों के बीच गहन मंथन चला.  

Advertisement
पीएम मोदी. (फाइल फोटो) पीएम मोदी. (फाइल फोटो)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:09 PM IST
  • छोटे-छोटे ग्रुप्स में मंत्रियों से मिल रहे पीएम मोदी
  • मोदी-शाह व नड्डा के बीच हुई पांच घंटे की बैठक

बंगाल में मिली हार और उत्तर प्रदेश में होने वाले चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय कैबिनेट में फेरबदल की तैयारी चल रही है. सूत्रों की मानें तो कैबिनेट में फेरबदल होना तय है.

सूत्र बताते हैं कि पीएम मोदी छोटे-छोटे ग्रुप्स में मंत्रियों से मुलाक़ात कर रहें हैं और उनसे सम्बंधित मंत्रालयों की समीक्षा भी कर रहें हैं.  शुक्रवार यानी आज प्रधानमंत्री आवास पर लगभग पांच घंटे बैठक चली. बैठक में गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा और पीएम मोदी मौजूद रहे. तीनों के बीच गहन मंथन चला.  

Advertisement

कल (शनिवार) को धर्मेंद्र प्रधान, नरेंद्र सिंह तोमर, गजेंद्र सिंह शेखावत, महेंद्र नाथ पांडेय, हरदीप पुरी के साथ उनसे सम्बंधित मंत्रालयों के कामों की समीक्षा करेंगे. इससे पहले वीके सिंह और अन्य मंत्री भी पीएम के साथ समीक्षा बैठक कर चुके हैं. 

इससे पहले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री आवास पहुंचे, जहां पर उनकी बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हुई. दोनों नेताओं के बीच करीब सवा घंटे तक बैठक चली, दोपहर सवा बारह बजे यूपी सीएम प्रधानमंत्री आवास से बाहर आए. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया.

इसपर भी क्लिक करें- 'घर का लड़का घर वापस आया है', मुकुल रॉय की TMC में वापसी पर बोलीं ममता बनर्जी
 

सीएम योगी ने ट्विटर पर लिखा कि ''आज आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट एवं मार्गदर्शन प्राप्ति का सौभाग्य प्राप्त हुआ. अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से भेंट के लिए समय प्रदान करने व आत्मीय मार्गदर्शन करने हेतु आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हृदयतल से आभार.''

Advertisement

बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान यूपी सरकार को कई बार आलोचना का सामना करना पड़ा है. ऐसे में अब अगले साल होने वाले चुनाव से पहले बीजेपी तैयारियों में जुट गई है. बीते दिन ही अमित शाह से अनुप्रिया पटेल, संजय निषाद ने भी मुलाकात की, ऐसे में बीजेपी की ओर से यूपी में अपने सहयोगियों पर भी फोकस किया जा रहा है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement