आज संसद के शीतकालीन सत्र का 15वां दिन रहा. लोकसभा में आज तीन बिल पेश किए गए- वन्यजीव संरक्षण संशोधन बिल 2021, राष्ट्रीय डोपिंग रोधी बिल 2021, चार्टर्ड एकाउंटेंट, लागत, संकर्म लेखपाल, कंपनी सचिव संशोधन बिल 2021. सरोगेसी विनियमन विधेयक में राज्यसभा के संशोधनों पर विचार किया जाना था, लेकिन विपक्ष के हंगामे की वजह से कार्यवाही आगे नहीं बढ़ सकी. नियम 193 के तहत मंहगाई के मुद्दे और जलवायु परिवर्तन पर आज महत्वपूर्ण चर्चा की जाएगी. राज्यसभा में आज गैर सरकारी विधेयक पेश किए जाने थे और सुलह विधेयक 2021 पेश किया जाना था, लेकिन राज्यसभा की कार्यवाही सुबह ही स्थगित कर दी गई थी.
लोकसभा में विपक्ष का हंगामा जारी रहा. लोकसभा की कार्यवाही सोमवार 20 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
नियम 377 के अधीन मामले सभा पटल पर रखे जा रहे हैं. इसमें सरोगेसी विनियमन विधेयक में राज्यसभा के संशोधनों पर विचार किया जा रहा है. लेकिन विपक्ष का हंगामा जारी है.
लोक सभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चार्टर्ड एकाउंटेंट, लागत, संकर्म लेखपाल, कंपनी सचिव संशोधन बिल 2021 पेश किया.
लोकसभा में मंत्री भूपेंद्र यादव ने वन्यजीव संरक्षण संशोधन बिल 2021 पेश किया.
लोकसभा में खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने राष्ट्रीय डोपिंग रोधी बिल 2021 पेश किया.
लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. प्रपत्र सदन के पटल पर रखे जा रहे हैं.
सदन में विपक्ष के भारी हंगामे के बाद, लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार 20 दिसंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
लोकसभा में प्रश्नकाल चल रहा है. आंगनवाड़ी और कुपोषण पर सवाल-जवाब हो रहे हैं, लेकिन विपक्षी सांसद हंगामा कर रहे हैं. नारेबाजी की जा रही है और तख्तियां लहराई जा रही है. विपक्ष सदन की कार्यवाही में व्यवधान डालने की कोशिश कर रहा है.
लखीमपुर खीरी मामले पर, RJD सांसद मनोज झा का कहना है, 'इतना सब कुछ हो जाने के बाद अगर ये व्यक्ति मंत्री मंडल में बैठा हुआ है, तो मैं समझता हूं कि प्रधानमंत्री जी पर ही एक बहुत बड़ी टिपण्णी है. आप तो कहते थे बड़े मजबूत प्रधानमंत्री हैं, पर आज बहुत मजबूर दिख रहे हैं. क्या मजबूरियां हैं हम नहीं जानते, लेकिन देश मजबूरियों से नहीं चलता. संसद का मतलब है कि इस पर चर्चा हो और सरकार का ये कहना कि इस मामले पर संसद में चर्चा नहीं हो सकती क्योंकि मामला अदालत में है, इस से ज़्यादा बेकार का तर्क कोई और नहीं हो सकता.'
संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है. लोकसभा में प्रश्नकाल चल रहा है. राज्यसभा में पत्र सभा पटल पर रखे जा रहे हैं.
कांग्रेस सांसद शक्ति सिंह गोहिल और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने लखीमपुर खीरी कांड पर चर्चा करने और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी को तत्काल बर्खास्त करने की मांग को लेकर राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव पेश किया.
IUML सांसद अब्दुल वहाब ने महिलाओं की शादी की न्यूनतम आयु 18 से 20 वर्ष करने के कैबिनेट के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव पेश किया है.
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने 16 नवंबर को प्रधान मंत्री के प्रधान सचिव के साथ सीईसी और दो चुनाव आयुक्तों की बातचीत के मद्देनजर "चुनाव आयोग के औचित्य और स्वायत्तता और संस्थानों की स्वतंत्रता" पर चर्चा करने के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है.