Advertisement

18वीं लोकसभा का सत्र शुरू, सबसे पहले PM मोदी, फिर अमित शाह, गडकरी, शिवराज ने सांसद के रूप में ली शपथ

aajtak.in | 25 जून 2024, 6:56 AM IST

आज से 18वीं लोकसभा के सत्र की शुरुआत हो गई है. इस सत्र में सभी सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह होना है, जिनमें से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई सांसदों ने शपथ ले ली है.

PM MODI/AMIT SHAH/RAJNATH SINGH

देश की 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो चुका है. ये सत्र कई मायने में खास होने वाला है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई सांसदों ने शपथ ले ली है. बाकी सांसदों को भी प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब शपथ दिला रहे हैं. आज ही स्पीकर पद पर चुनाव भी होना है.

बता दें कि राष्ट्रपति 27 जून को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. इसके बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर 28 जून को बहस शुरू होगी. वहीं, 2 या 3 जुलाई को प्रधानमंत्री बहस का जवाब देंगे. यह सत्र 24 जून से शुरू होकर 3 जुलाई तक चलने वाला है और इन 10 दिनों के दौरान कुल 8 बैठकें होने वाली हैं.

6:24 PM (एक वर्ष पहले)

संसद की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित

Posted by :- Sakib

लोकसभा चुनाव के बाद आज 18वें लोकसभा की कार्यवाही हुई. इस दौरान नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलवाई गई. वहीं, संसद में विपक्षी दलों की तरफ विरोध प्रदर्शन भी किया गया. इसके बाद संसद की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. यानी अब संसद का अगला सत्र 25 जून को 11 बजे के बाद शुरू होगा.

4:37 PM (एक वर्ष पहले)

'इस दौर में संविधान की किताब ही हमारी ताकत है...', NSUI के प्रदर्शन के बीच प्रियंका गांधी का बयान

Posted by :- Sakib

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में NSUI कार्यकर्ताओं के द्वारा परीक्षाओं में पारदर्शिता का लेकर किए जा रहे प्रदर्शन के मद्देनजर कांग्रेस लीडर प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि संविधान हमारे देश में जनता के अधिकारों का सुरक्षा कवच है. पिछले 10 सालों में बीजेपी सरकार ने इस रक्षा कवच को कई तरीकों से नुकसान पहुंचाने की कोशिश की और जनता के अधिकारों पर हमले किए. आज भी हमारे युवा साथी परीक्षाओं में पारदर्शिता को लेकर कई दिनों से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों को नहीं सुन रही है.

प्रियंका ने आगे कहा कि इस दौर में संविधान की किताब ही हमारी ताकत है, संविधान ही जनता के अधिकारों की आवाज है. संविधान द्वारा दिये गए मूल्यों पर चलकर सड़क से संसद तक जनता की आवाज बुलंद करेंगे. जय संविधान, जय हिन्द.

12:26 PM (एक वर्ष पहले)

धर्मेंद्र प्रधान की शपथ के दौरान विपक्ष का हंगामा

Posted by :- Kishor

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जब सांसद के रूप में शपथ ले रहे थे तो उसी दौरान विपक्षी सांसदों ने 'नीट-नीट' के नारे लगाने शुरू कर दिए. दरअसल नीट परीक्षा को लेकर भी विपक्ष लगातार शिक्षा मंत्री को घेर रहा है.

 

12:08 PM (एक वर्ष पहले)

हम संविधान पर किए जा रहे हमले को स्वीकार नहीं करेंगे: राहुल गांधी

Posted by :- Kishor

मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, 'हम प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह द्वारा संविधान पर किए जा रहे हमले को स्वीकार नहीं करेंगे. हिंदुस्तान के संविधान को कोई ताकत छू नहीं सकती है.'

Advertisement
11:22 AM (एक वर्ष पहले)

गृहमंत्री अमित शाह ने सांसद के रूप में शपथ ली

Posted by :- akshay shrivastava

 

11:15 AM (एक वर्ष पहले)

नए सांसदों को शपथ दिला रहे प्रोटेम स्पीकर

Posted by :- akshay shrivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद के रूप में शपथ ले ली है. प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब ने राधा मोहन सिंह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, फग्गन सिंह कुलस्ते और गृहमंत्री अमित शाह को शपथ दिलाई है. इसके बाद अब नए सांसदों को शपथ दिलाई जा रही है.

 

10:48 AM (एक वर्ष पहले)

देश चलाने के लिए आम सहमति जरूरी: PM मोदी

Posted by :- akshay shrivastava

पीएम मोदी ने कहा,'अगर हमारे देश के नागरिकों ने लगातार तीसरी बार किसी सरकार पर भरोसा किया है, तो इसका मतलब है कि उन्होंने सरकार की नीतियों और नीयत पर मुहर लगाई है. मैं आप सभी के समर्थन और भरोसे के लिए आभारी हूं. सरकार चलाने के लिए बहुमत जरूरी है, लेकिन देश चलाने के लिए आम सहमति जरूरी है.'

10:40 AM (एक वर्ष पहले)

संसद सत्र से पहले पीएम मोदी ने किया संबोधित

Posted by :- akshay shrivastava

लोकसभा सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा,'18वीं लोकसभा नए संकल्पों के साथ काम करेगी.' उन्होंने कहा,'यह नई उमंग, नए उत्साह और नई गति को प्राप्त करने का अवसर है. विश्व का सबसे बड़ा चुनाव बहुत ही शानदार और गौरवमय तरीके से संपन्न हुआ है. यह 140 करोड़ भारतवासियों के लिए गर्व की बात है.'

 

9:57 AM (एक वर्ष पहले)

संसद के लिए रवाना हुए प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब

Posted by :- akshay shrivastava

प्रोटेम स्पीकर भर्तृहरि महताब संसद भवन के लिए रवाना हो चुके हैं. बता दें कि आज से संसद का सत्र शुरू हो रहा है. आज सबसे पहले सांसदों को शपथ दिलाने का काम किया जाएगा.

 

Advertisement
9:20 AM (एक वर्ष पहले)

प्रोटेम स्पीकर के मुद्दे पर आया किरेन रिजिजू का बयान

Posted by :- akshay shrivastava

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा,'मैंने सभी नेताओं से मुलाकात की. अभी-अभी मैंने डीएमके संसदीय दल के नेता टीआर बालू से मुलाकात की. सभी इस बात पर सहमत हैं कि भारतीय संसद के इतिहास में प्रोटेम स्पीकर कभी मुद्दा नहीं रहा और प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति मूल रूप से नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने और नए अध्यक्ष के चुनाव में मदद करने के लिए होती है.'

 

8:46 AM (एक वर्ष पहले)

जयराम रमेश का किरेन रिजिजू को जवाब

Posted by :- akshay shrivastava

जयराम रमेश ने संसद सत्र के कामकाज को लेकर किरेन रिजिजू को जवाब दिया.

 

8:34 AM (एक वर्ष पहले)

संसद में एक साथ एंट्री करेंगे INDIA ब्लॉक के सांसद

Posted by :- akshay shrivastava

सूत्रों के मुताबिक INDIA ब्लॉक के सांसद आज करीब 10.30 बजे एकता के प्रतीक के रूप में - एक साथ लोकसभा में एंट्री करेंगे. सभी सांसद उस स्थान पर एकत्रित होंगे, जहां पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा रखी हुई थी.

(इनपुट- मोहित बब्बर)

 

8:29 AM (एक वर्ष पहले)

सरकार से नाराज हैं INDIA ब्लॉक के सांसद

Posted by :- akshay shrivastava

कांग्रेस और INDIA ब्लॉक के सदस्य (विपक्षी पार्टियां) सरकार से नाराज हैं. उनका कहना है कि मोदी सरकार ने परंपरा तोड़ते हुए 8 बार के कांग्रेस सांसद के सुरेश की जगह 7 बार के बीजेपी सांसद भर्तृहरि महताब को प्रोटेम स्पीकर बना दिया.