Advertisement

Parliament monsoon session: स्वास्थ्य मंत्री बोले- जायडस कैडिला की होगी भारत की पहली DNA वैक्सीन

aajtak.in | नई दिल्ली | 20 जुलाई 2021, 8:44 PM IST

मॉनसून सत्र के दूसरे दिन लोकसभा में पेगासस जासूसी विवाद के मुद्दे पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया. चार मिनट के अंदर ही सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई. 2 बजे सदन दोबार शुरू हुआ, लेकिन हंगामे के चलते गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. वहीं राज्यसभा में दोपहर एक बजे के बाद कोरोना पर चर्चा शुरू हुई, जिसमें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने जवाब दिया.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया

हाइलाइट्स

  • मॉनसून सत्र-2021 का दूसरा दिन
  • पेगासस के मुद्दे पर जोरादार हंगामा
  • केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने जवाब दिया
  • सदन गुरुवार सुबह 11 बजे शुरू होगा

मॉनसून सत्र का आगाज हंगामे के साथ हुआ है. पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में मंत्रियों का परिचय तक नहीं करा पाए. फोन टैपिंग के जरिए जासूसी का मामला ही पहले दिन छाया रहा. वहीं, कोरोना की भीषण त्रासदी, किसान आंदोलन, महंगाई, बेरोजगारी, पेट्रोल-डीजल के दाम, चीन और रफाल जैसे मुद्दों पर बवाल बाकी है.

8:44 PM (4 वर्ष पहले)

फोन टैपिंग पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल?

Posted by :- Tirupati Srivastava

फोन टैपिंग से जासूसी के मामले में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा कि मुझे सिर्फ इतना कहना है कि ये ऐसे मामले हैं, जिस पर सिर्फ सरकार कार्रवाई करती है. सोमवार को लोकसभा में केंद्रीय संचार मंत्री ने सरकार का पक्ष रखा और पार्टी ने भी अपना पक्ष रखा है. इसीलिए मुझे नहीं लगता है कि इसमें अलग से टिप्पणी करने की जरूरत है. मैं मानता हूं कि आरोप-प्रत्यारोप अलग बात है. सरकार ऐसे मामलों को डील करती है. लिहाज़ा, मुझे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए. मुझे नहीं लगा कि मेरा फ़ोन हैक हुआ है और लगना भी नहीं चाहिए. मैं इतना बड़ा आदमी हूं. हमारी सरकार ऐसा काम करेगी, इसका सवाल भी पैदा नहीं होता. मुझे लगता है कि सरकार को काम करने देना चाहिए. इससे ज़्यादा मुझे टिप्पणी नहीं करनी. 

6:26 PM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Tirupati Srivastava

राज्यसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 

5:51 PM (4 वर्ष पहले)

जायडस कैडिला भारत की पहली डीएनए वैक्सीन होगी

Posted by :- Tirupati Srivastava

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार का पूरा फोकस वैक्सीनेशन पर है. इस दिशा में बड़े स्तर पर काम चल रहा है. हमें अपने वैज्ञानिकों पर यकीन करना होगा, उन पर सवाल खड़े करने का कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कहा कि जायडस कैडिला भारत की पहली डीएनए वैक्सीन होगी. जायडस ने अपनी वैक्सीन के तीन चरण के ट्रायल पूरे कर लिए हैं. उम्मीद है कि जायडस के 7 करोड़ डोज सितंबर-अक्टूबर तक बाजार में आ जाएंगे.

5:24 PM (4 वर्ष पहले)

आपदा के वक्त में राजनीति नहीं होनी चाहिए: मांडविया

Posted by :- Tirupati Srivastava

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि आपदा के वक्त में राजनीति नहीं होनी चाहिए. प्रधानमंत्री ने कहा है कि 130 करोड़ लोग एक साथ चलेंगे तो आगे बढ़ेंगे. हमें मिलकर चलने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सदन में चर्चा के दौरान मैंने सुना कि जो कोरोना में अच्छा हुआ वो राज्य ने किया और जो खराब हुआ उसके लिए केंद्र जिम्मेदार है. उन्होंने कहा कि कोरोना से मौते के आंकड़े छुपाने का क्या कारण हो सकता है, ये जिम्मेदारी का विषय होता है. भारत सरकार आखिर क्यों आंकड़े छिपाएगी? ये आंकड़े राज्य द्वारा भेजे जाते हैं, फिर प्रधानमंत्री कैसे जिम्मेदार होंगे?

Advertisement
4:49 PM (4 वर्ष पहले)

ये वायरस सबका दुश्मन हैः हरदीप पुरी

Posted by :- Tirupati Srivastava

कोरोना पर केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि बिना सूचना के टिप्पणी करना काफी बुरा है लेकिन जानबूझकर झूठी कहानी तैयार करने का प्रयास किया जाता है तो यह और भी गंभीर मामला है. किसी भी भारतीय नागरिक की किसी भी कारण से मृत्यु (चाहे वो COVID या गैर COVID) खेद का विषय है. ये वायरस सबका दुश्मन है. 

4:43 PM (4 वर्ष पहले)

कोरोना पर क्या बोले आठवले?

Posted by :- Tirupati Srivastava

केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास आठवले ने अपना संबोधन शायराना अंदाज में किया. उन्होंने कहा कि मैंने गो कोरोना, कोरोना गो कहा था, लेकिन मुझे ही कोरोना हो गया था. लेकिन सरकार कोरोना खत्म करने के दिशा में बढ़िया काम कर रही है. 

3:53 PM (4 वर्ष पहले)

सर्वदलीय बैठक में हिस्सा नहीं लेगा अकाली दल

Posted by :- Tirupati Srivastava

शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि यह चौकाने वाली बात है कि पीएम ने किसानों के मुद्दों पर चर्चा के लिए कोई बैठक नहीं बुलाई. गरीब किसान एक लड़ाई लड़ रहे हैं और सरकार उन्हें पूरी तरह नजरअंदाज कर रही है. हम इस बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे. बता दें कि PM मोदी ने आज कोरोना को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई है. 

3:34 PM (4 वर्ष पहले)

22 जुलाई, सुबह 11 बजे तक स्थगित

Posted by :- Tirupati Srivastava

लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है. 

3:26 PM (4 वर्ष पहले)

केंद्र पर बरसे संजय राउत

Posted by :- Tirupati Srivastava

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कोरोना को लेकर केंद्र पर जमकर निशाना साधा. वो वैक्सीनेशन के मुद्दे पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि वैक्सीन का संकट जारी है, लेकिन दावे बड़े-बड़े किए जा रहे हैं. वैक्सीनेशन सेंटर पर बुरा हाल है. कोरोना की दूसरी लहर में देश की जो हालत हुई उसके लिए केंद्र जिम्मेदार है. 

Advertisement
3:13 PM (4 वर्ष पहले)

मनोज झा बोले- हमें एक माफीनामा भेजना चाहिए...

Posted by :- Tirupati Srivastava

राज्यसभा में आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि हमें एक माफीनामा भेजना चाहिए, जिनके घरवालों की लाशें गंगा में बह रही थीं. जो लोग इस महामारी में गए हैं, उनकी पीड़ा ही आंकड़ा है. मैं आज किसी दल की ओर से नहीं बोल रहा हूं, मैं आज लाखों के लिए बोल रहा हूं. 

2:13 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही तीन बजे तक स्थगित

Posted by :- Tirupati Srivastava

लोकसभा की कार्यवाही तीन बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.  

2:06 PM (4 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Tirupati Srivastava

नारेबाजी के बीच लोकसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है.

1:46 PM (4 वर्ष पहले)

कोरोना पर मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान

Posted by :- Tirupati Srivastava

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कोरोना पर अपनी बात रख रहे हैं. उन्होंने कोरोना में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी. इसके बाद कोरोना की त्रासदी को लेकर सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इतने बड़े देश में कोरोना से कितने लोग मरे क्या ये रहस्य ही बना रहेगा? सरकार देश में कोरोना से 4 लाख से अधिक मौतों की बात बताती है. जो झूठे आंकड़े सरकार जारी कर रही है वो सत्य से दूर हैं. सरकार को मानना चाहिए वो कोरोना में पूरी तरह फेल रही. आरएसएस पर निशाना साधते हुए खड़गे ने कहा कि संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने 15 मई 2021 को कहा कि जो लोग चले गए वो मुक्त हो गए. आखिर सरकार का समर्थन करने वाले संघ की क्या नीति और मंशा है, ये इससे पता चलता है?

1:34 PM (4 वर्ष पहले)

अकाली दल का प्रदर्शन

Posted by :- Tirupati Srivastava

नए कृषि कानून को लेकर शिरोमणि अकाली दल ने लोकसभा परिसर में प्रदर्शन किया. इस दौरान कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को तख्ती दिखाई गई. 

Advertisement
1:31 PM (4 वर्ष पहले)

कोरोना पर स्वप्न दासगुप्ता क्या बोले?

Posted by :- Tirupati Srivastava

कोरोना पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में भाजपा सांसद स्वप्न दासगुप्ता ने कहा कि यह महामारी हमारे लिए लगातार सीखने वाला अनुभव रहा है.

1:07 PM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Tirupati Srivastava

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. विपक्षी की ओर से लगातार नारेबाजी की जा रही है. सभापति कोविड पर चर्चा के लिए कह रहे हैं. 

1:06 PM (4 वर्ष पहले)

शिवसेना सांसदों ने की JPC की मांग

Posted by :- Tirupati Srivastava

शिवसेना सांसदों ने लोकसभा स्पीकर से मुलाकात कर पेगासस जासूसी मामले की जांच के लिंए संयुक्त संसदीय समिति ( JPC) बनाने की मांग की है. 

1:01 PM (4 वर्ष पहले)

सरकार लोकतंत्र के बजाए जासूसी तंत्र चला रही हैः अधीर रंजन

Posted by :- Tirupati Srivastava

पेगासस विवाद पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बीजेपी सरकार लोकतंत्र के बजाए जासूसी तंत्र चला रही है. हमारे नेता राहुल गांधी की भी जासूसी की गई है. गृहमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए. सरकार को जवाब देने के साथ न्यायिक जांच बिठानी चाहिए. उन्होंने कहा कि जो सरकार के खिलाफ है उन सब की जासूसी की गई है. सरकार को जवाब देना पड़ेगा, लेकिन सरकार चर्चा भाग रही है. (इनपुट- अशोक सिंघल) 

12:09 PM (4 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही फिर स्थगित

Posted by :- Tirupati Srivastava

12 बजे दोबार शुरू हुई राज्यसभा की कार्यवाही फिर से स्थगित कर दी गई है. 

Advertisement
11:36 AM (4 वर्ष पहले)

खड़गे बोले- पहले डिस्कसन उसके बाद प्रेजेंटेशन

Posted by :- Tirupati Srivastava

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि पहले डिस्कसन उसके बाद प्रेजेंटेशन. अगर वे डिस्कसन नहीं चाहते और सभी सांसदों को प्रेजेंटेशन देना है तो सेंट्रल हाल में दें. अगर कोविड की वजह से आप एक ही जगह नहीं बैठा सकते तो 2 दिन कर सकते हैं या सुबह शाम एक दिन में भी कर सकते हैं. 

11:24 AM (4 वर्ष पहले)

सरकार और पेगासस मुद्दे के बीच कोई संबंध नहीं

Posted by :- Tirupati Srivastava

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा है कि सरकार और पेगासस मुद्दे के बीच कोई संबंध नहीं है. फिर भी यदि विपक्ष के नेता उचित प्रक्रिया के माध्यम से इस मुद्दे को उठाना चाहते हैं तो उठाएं. इस मुद्दे पर पहले ही संचार मंत्री अश्निनी वैष्णव बयान दे चुके हैं. 

11:20 AM (4 वर्ष पहले)

टीएमसी सांसदों ने प्रदर्शन किया

Posted by :- Tirupati Srivastava

पेगासस जासूसी विवाद पर सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास टीएमसी सांसदों ने प्रदर्शन किया. 

11:13 AM (4 वर्ष पहले)

दोनों सदन की कार्यवाही स्थगित

Posted by :- Tirupati Srivastava

मॉनसून सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत जोरदार हंगामे के साथ हुई है. महज 4 मिनट चली लोकसभा की कार्यवाही को दो बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. वहीं, राज्यसभा को 12 बजे तक के लिए स्थगित किया गया है. सत्र का पहला दिन भी हंगामेदार रहा था. आज भी पेगासस का मुद्दा गरमाया हुआ है. 

10:42 AM (4 वर्ष पहले)

बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म

Posted by :- Tirupati Srivastava

बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में पीएम मोदी भी शामिल थे. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस आरोपों की राजनीति करती है. इसलिए कई राज्यों में खत्म होती जा रही है. कांग्रेस पार्टी को अपने विचार तक की चिंता नहीं है.

Advertisement
10:35 AM (4 वर्ष पहले)

संचार मंत्री ने फोन टैपिंग से जासूसी के आरोप को गलत बताया था

Posted by :- Tirupati Srivastava

पहले दिन हंगामा इतना हुआ कि केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव को सफाई देनी पड़ी. अश्विनी वैष्णव ने फोन टैपिंग से जासूसी के आरोप को गलत बताया. अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में कहा कि डेटा का जासूसी से कोई संबंध नहीं है. जो रिपोर्ट पेश की गई है, उसके तथ्य गुमराह करने वाले हैं. इस आरोप का कोई आधार नहीं है. इस तरह के आरोप पहले भी लगाए जा चुके हैं. केंद्रीय संचार मंत्री ने कहा कि एनएसओ इस तरह के आरोप को पहले भी खारिज कर चुका है.

10:30 AM (4 वर्ष पहले)

पहले दिन छाया रहा फोन टैपिंग का मामला

Posted by :- Tirupati Srivastava

मॉनसून सत्र का आगाज हंगामे के साथ हुआ है. पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदन में मंत्रियों का परिचय तक नहीं करा पाए. फोन टैपिंग के जरिए जासूसी का मामला ही पहले दिन छाया रहा. वहीं, कोरोना की भीषण त्रासदी, किसान आंदोलन, महंगाई, बेरोजगारी, पेट्रोल-डीजल के दाम, चीन और रफाल जैसे मुद्दों पर बवाल बाकी है.

10:30 AM (4 वर्ष पहले)

आज मॉनसून सत्र-2021 का दूसरा दिन

Posted by :- Tirupati Srivastava

आज मॉनसून सत्र-2021 का दूसरा दिन है. सुबह 11 बजे से संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू होगी. सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा, आज भी पेगासस के मुद्दे को विपक्ष उठाने की तैयारी में है. वहीं फोन टैपिंग के जरिए जासूसी (pegasus issues) के मामले में राज्यसभा में संचार मंत्री अश्विन वैष्णव बयान देंगे.