लोकसभा में आज भारतीय अंटार्कटिक बिल, 2022 एजेंडे में शामिल था. केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह को बिल पेश करना था. राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री एस.जयशंकर सामूहिक विनाश के हथियार और डिलीवरी सिस्टम विधेयक, 2022 पेश कर रहे थे, लेकिन विपक्ष ने महंगाई और जीएसटी पर हंगामा जारी रखा. संसद में आज कामकाज ठप्प रहा. संसद के लाइव अपडेट्स पाने के लिए ब्लॉग को रीफ्रेश करते रहें.
कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में MSP को लेकर, लिखित में जानकारी पेश की. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय का कहना है कि सरकार ने एमएसपी को ज्यादा प्रभावी और पारदर्शी बनाने, प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने और देश की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, फसल पैटर्न बदलने के लिए एक समिति के गठन का आश्वासन दिया था. इसके लिए किसानों, केंद्र सरकार, राज्य सरकारों, कृषि अर्थशास्त्रियों और वैज्ञानिकों के प्रतिनिधियों से मिलकर एक समिति का गठन किया गया है. सरकार 22 अनिवार्य कृषि फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और गन्ने के लिए उचित और लाभकारी मूल्य (FRP) तय करती है. सरकार ने वर्ष 2018-19 से औसत लागत पर न्यूनतम 50 प्रतिशत रिटर्न के साथ, सभी अनिवार्य खरीफ, रबी और अन्य वाणिज्यिक फसलों के लिए MSP में वृद्धि की है.
धार्मिक कट्टरता पर गृह मंत्रालय ने संसद में लिखित जानकारी देते हुए कहा कि वैश्विक आतंकवादी समूहों के साथ-साथ, कुछ विदेशी एजेंसियां लोगों को कट्टरपंथी बनाने की कोशिश कर रही हैं. सरकार के प्रयासों की वजह से, देश की आबादी की तुलना में कट्टरपंथी विचारधाराओं के प्रति लोगों का झुकाव बहुत कम है.
गृह मंत्रालय ने यह भी कहा कि सरकार ने विभिन्न सुरक्षा और कानून प्रवर्तन एजेंसियों की मदद और समन्वय के लिए, MHA में आतंकवाद विरोधी और कट्टरवाद विरोधी विभाग बनाया है. भारत सरकार ने यूएपीए (UAPA)1967 के तहत, कई संगठनों को आतंकवादी संगठनों को गैरकानूनी करार दिया है.
गृह मंत्रालय ने लोकसभा में लिखित जवाब देते हुए जानकारी दी है कि जम्मू-कश्मीर में 2020 में 244 आतंकी घटनाएं हुई थीं. वहीं, 2021 में ऐसी 229 घटनाएं हुई हैं. इसके अलावा, 2020 में जम्मू-कश्मीर में 62 जवान शहीद हुए थे, जबकि 2021 में 42 जवान शहीद हुए. आतंकी घटनाओं में 2020 में 37 आम नागरिकों की मौत हुई थी, जबकि 2021 में 41 आम नागरिक मारे गए थे.
महंगाई और GST जैसे मुद्दों पर संसद में विपक्ष आक्रामक रहा. आज पूरे दिन संसद में कामकाज लगभग ठप्प रहा. राजयसभा में भी कामकाज बाधित किया गया, लोकसभा में भी सभा चलने नहीं दी गई. लोकसभा की कार्यवाही भी 20 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
राज्यसभा में जोरदार हंगामे के बाद, सभा की कार्यवाही 20 जुलाई सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
राज्यसभा में सामूहिक विनाश के हथियार और डिलीवरी सिस्टम विधेयक, 2022 पारित करने के लिए पेश किया जा रहा था. केंद्रीय मंत्री एस.जयशंकर बिल पेश कर रहे थे. लेकिन विपक्ष नारे लगाता रहा. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कुछ बोलने की अनुमति मांगी. पीठासीन उपसभापति ने उन्हें बोलने की अनुमति दी. जब मलिलकार्जुन महंगाई पर बोलने लगे, तो उन्हें कहा गया कि अगर आपको बिल पर बोलना है, तो ही इजाजत दी जाएगी. इसके बाद उन्हें बोलने नहीं दिया गया.
महंगाई और GST जैसे मुद्दों पर राज्यसभा में जोरदार प्रदर्शन किया जा रहा है. विपक्ष संसद की कार्यवाही बाधित करने की कोशिश कर रहा है.
रिटायर्ड IPS और बीजेपी से राज्यसभा सांसद बृजलाल का कहना है कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India- PFI) कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रही है. इसे बैन किया जाना चाहिए.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज विपक्ष के साथ संसद परिसर में प्रदर्शन किया. महंगाई और जीएसी जैसे मुद्दों पर संसद में प्रदर्शन किया गया. इसपर राहुल गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट की और सरकार पर निशाना साधते हुए पूछा - अबकी बार, ‘वसूली’ सरकार?
संसद में विपक्ष के नेता मल्लकार्जुन खडगे ने कहा कि ज़रूरी चीजों की कीमतों में बढ़ोतरी, महंगाई और जीएसटी दर में बढ़ोतरी के विरोध में आज विपक्षी दल एक साथ आए हैं. हम इसके खिलाफ लड़ेंगे
राज्यसभा के सभापति एम वैंकेया नायडू ने कहा कि महंगाई के मुद्दे और अन्य मुद्दों पर हम विचार करेंगे. राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित.
लोकसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया और अध्यक्ष की चेयर पर आकर प्लेकार्ड लहराए गए. लगातार नारेबाजी से काम में व्यवधान की वजह से, लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि नियमों के मुताबिक, सदन के अंदर तख्तियां लाने की अनुमति नहीं है.
कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने लोकसभा में किसान फसल बीमा योजना पर कहा कि यह नई योजना सभी राज्यों से राय लेकर बनाई गई थी. सभी कृषि मंत्रियों से इसपर चर्चा की गई थी, मंत्रियों से फसल बीमा योजना लागू करने के लिए आग्रह किया गया था. इन नीति को लेकर राज्यों के साथ लगातार चर्चा की जाती है.
महंगाई के मुद्दे पर संसद में मानसून सत्र के दूसरे दिन, विपक्ष ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी प्रदर्शन में शामिल हुए.
लोकसभा में प्रश्नकाल चल रहा है. राज्यसभा में संसदीय कमेटी के प्रतिवेदन सभा पटल पर रखे जा रहे हैं.