'भारत को दिखाना चाहिए नेतृत्व...', फिलिस्तीन मसले पर सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार को घेरा

कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने मोदी सरकार की फिलिस्तीन पर नीति को मानवता और नैतिकता की उपेक्षा करार दिया. उन्होंने कहा कि भारत को इस मामले में नेतृत्व दिखाना चाहिए, लेकिन सरकार का रवैया मौन और व्यक्तिगत मित्रता के आधार पर दिखाई दे रहा है.

Advertisement
कांग्रेस की राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी. (Photo- PTI) कांग्रेस की राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी. (Photo- PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:12 AM IST

कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने फिलिस्तीन मुद्दे पर मोदी सरकार की नीतियों की कड़े शब्दों में आलोचना की है. उन्होंने कहा कि सरकार की प्रतिक्रिया मानवता और नैतिकता की उपेक्षा से भरी हुई है.

सोनिया गांधी ने यह बात गुरुवार को एक अखबार में प्रकाशित अपने लेख में कही. उन्होंने कहा कि सरकार के कदम देश के संवैधानिक मूल्यों या रणनीतिक हितों के बजाय मुख्य रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू के बीच व्यक्तिगत दोस्ती से प्रेरित प्रतीत लगते हैं.

Advertisement

सोनिया गांधी ने कहा कि फिलिस्तीन के मुद्दे पर भारत को नेतृत्व दिखाने की जरूरत है. सरकार की प्रतिक्रिया में गहरी चुप्पी और मानवता और नैतिकता दोनों का परित्याग शामिल है.

उन्होंने आगे लिखा, यह व्यक्तिगत कूटनीति कभी भी स्थायी नहीं हो सकती और भारत की विदेश नीति का मार्गदर्शक सिद्धांत नहीं बन सकती. इस शैली के प्रयास विशेष रूप से अमेरिका में हाल के महीनों में सबसे अपमानजनक तरीके से विफल हुए हैं.

सोनिया गांधी की इस टिप्पणी ने मोदी सरकार की फिलिस्तीन पर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कूटनीति की भूमिका पर नई चर्चा को जन्म दे दिया है. कांग्रेस का कहना है कि भारत को इस मुद्दे पर वैश्विक नेतृत्व दिखाना चाहिए और सिर्फ व्यक्तिगत रिश्तों के आधार पर विदेश नीति तय नहीं करनी चाहिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement