'यूपी टाइप' टिप्पणी पर घिरीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, कांग्रेस ने बताया प्रदेश की जनता का अपमान

Nirmala Sitharaman UP type statement: उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस कोई भी मौका चूकना नहीं चाहती है. इसलिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को घेरने के लिए कांग्रेस ने बकायदा 'मेरा यूपी मेरा अभिमान' नाम से कैंपेन शुरू कर दिया है. कांग्रेस ने निर्मला सीतारमण से अपने बयान के लिए माफी मांगने को कहा है.

Advertisement
निर्मला सीतारमण निर्मला सीतारमण

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:02 PM IST
  • यूपी के लोगों को यूपी टाइप होने पर गर्व- प्रियंका
  • यूपी कांग्रेस ने वित्त मंत्री के बयान को शर्मनाक बताया

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के 'यूपी टाइप' बयान पर सियासी संग्राम छिड़ गया है. चुनावी मौसम में कांग्रेस इसे मुद्दा बनाने की रणनीति में जुट गई है. वित्त मंत्री के बयान के बाद कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर सीतारमण को घेरना शुरू कर दिया है.

वित्त मंत्री के बयान के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर उन पर निशाना साधा. प्रियंका ने सीतारमण के बयान को यूपी के लोगों का अपमान बताया. उन्होंने कहा कि यूपी के लोगों को 'यूपी टाइप' होने पर गर्व है. हमको यूपी की भाषा, बोली, संस्कृति और इतिहास पर गर्व है. आपने यूपी के लिए बजट के झोले में कुछ डाला नहीं, ठीक है. लेकिन यूपी के लोगों का इस तरह अपमान करने की क्या जरूरत थी?

Advertisement

प्रियंका गांधी के ट्वीट के बाद यूपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से भी वित्त मंत्री पर निशाना साधा गया. ट्वीट में लिखा गया कि हम यूपी के लोगों को "यूपी टाइप" होने पर गर्व है. कांग्रेस ने इसके लिए #यूपी_मेरा_अभिमान हैशटैग की शुरुआत भी कर दी है. यूपी कांग्रेस की तरफ से कहा गया है कि निर्मला सीतारमण ने अपने शर्मनाक बयान से न सिर्फ यूपी के बौद्धिक इतिहास और चेतना को, बल्कि समूचे प्रदेश की जनता को अपमानित किया है. यूपी की जनता इस अपमान का बदला जरूर लेगी.

..@nsitharaman जी आपने यूपी के लिए बजट के झोले में कुछ डाला नहीं, ठीक है…लेकिन यू पी के लोगों का इस तरह अपमान करने की क्या ज़रूरत थी?

समझ लीजिए, यूपी के लोगों को "यूपी टाइप" होने पर गर्व है। हमको यूपी की भाषा, बोली, संस्कृति व इतिहास पर गर्व है। #यूपी_मेरा_अभिमान

Advertisement
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 1, 2022

ये है पूरा मामला

राहुल गांधी ने बजट पर निशाना साधते हुए कहा था कि मोदी सरकार का बजट शून्य जैसा है. इसमें सैलरी क्लास, मिडिल क्लास, गरीब-वंचित, युवाओं, किसानों और MSME सेक्टर के लिए कुछ भी नहीं है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से जब राहुल के बयान पर जवाब मांगा गया तो उन्होंने वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी से जवाब देने के लिए कहा. इस पर चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी को बजट समझ में नहीं आया है. बजट में सभी सेक्टर्स के लिए घोषणाएं की गई हैं.

मंत्री पंकज चौधरी की बात को आगे बढ़ाते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा,'चौधरी ने टिपिकल यूपी टाइप जवाब दिया है. मुझे लगता है यूपी से भागने वाले सांसद (राहुल गांधी) के लिए इतना काफी है. उन्होंने आगे कहा था कि राहुल ने जिन कैटेगरी का जिक्र किया है. उनके बारे में मैनें बजट में कुछ न कुछ कहा है'.

वित्त मंत्री सीतारमण ने आगे कहा कि मुझे उस पार्टी पर दया आती है. जिसके पास एक ऐसा नेता है, जो केवल टिप्पणी करना जानता है. सीतारमण ने कहा कि मैं आलोचना झेलने के लिए तैयार हूं, लेकिन उनसे नहीं, जो बिना समझे या होम वर्क किए आते हैं. उन्होंने कहा था कि राहुल को पहले उन राज्यों में रोजगार की स्थिति पर बात करनी चाहिए जहां कांग्रेस सत्ता में है, जैसे महाराष्ट्र, पंजाब, छत्तीसगढ़. महाराष्ट्र में आज भी कपास उगाने वाले किसान आत्महत्या कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement