26 अक्टूबर को अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे मल्लिकार्जुन खड़गे

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया है. अब 26 अक्टूबर को वे अपना कार्यभार संभाल लेंगे. उनकी अध्यक्षता में CWC की भी पहली बैठक होनी है, लेकिन उसकी तारीख अभी तक तय नहीं की गई है.

Advertisement
मल्लिकार्जुन खड़गे (पीटीआई) मल्लिकार्जुन खड़गे (पीटीआई)

सुप्रिया भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने वाले मल्लिकार्जुन खड़गे 26 अक्टूबर को अपनी जिम्मेदारियां संभाल लेंगे. वहीं उनकी अध्यक्षता में जो CWC की मीटिंग होनी है, उसकी तारीख का ऐलान अभी नहीं किया गया है.

जानकारी के लिए बता दें कि बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे. चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे ने बड़ी जीत हासिल की थी. उनके खाते में 7897 वोट गए थे, वहीं उनके प्रतिद्वंदी शशि थरूर को 1072 वोटों से संतुष्ट करना पड़ा था. इस चुनाव में खड़गे की जीत पहले से तय मानी जा रही थी, उन्हें कई वरिष्ठ नेताओं का पहले से समर्थन हासिल था. नतीजों में भी ये स्पष्ट देखने को मिल गया. चुनाव में कुल 416 वोट रद्द भी हुए थे. कहा जा सकता है कि वोट जानबूझकर रद्द करवा दिए गए थे. किसी बैलेट पर दिल बना दिया गया था तो किसी बैलेट पर राहुल गांधी का भी नाम लिख दिया गया था.

Advertisement

वैसे इस चुनावी हार के बाद भी शशि थरूर को इस बात की संतुष्टी है कि उन्हें हजार से ज्यादा वोट मिले हैं. उनके कैंप का दावा है कि 12 प्रतिशत वोट मिले हैं. वहां भी उत्तर प्रदेश, झारखंड, केरल, जम्मू-कश्मीर में थरूर को सबसे ज्यादा समर्थन हासिल हुआ है. वरिष्ठ पत्रकार रशीद किदवई तो यहां तक मानते हैं कि शशि थरूर को मिले 1000 वोट भी गांधी परिवार को बड़ा संदेश है. मैसेज है कि पार्टी में सुधार करें. अगर 9000 में से 1072 लोग अपनी पसंद के व्यक्ति को वोट दे सकते हैं तो ऐसी संभावना है कि इसी सोच वाले कांग्रेस प्रतिनिधियों का नंबर और भी रहा होगा, लेकिन वो वोट देते समय नंबर दो पर टिक करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. ऐसे में ये संभावना है कि 2024 के बाद होने वाले चुनाव में यह आंकड़ा उलट भी सकता है. मतलब 8000 वोट गांधी परिवार के खिलाफ वाले उम्मीदवार को जा सकता है और गांधी समर्थित उम्मीदवार को 1072 वोट ही मिल सकते हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement