'मेरी लाश भी BJP दफ्तर के बाहर से न ले जाएं', कर्नाटक में टिकट कटने से नाराज पूर्व डिप्टी सीएम ने पार्टी छोड़ी

कर्नाटक चुनाव को लेकर जब से बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, पार्टी के भीतर अलग तरह की सियासत तेज हो गई है. चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए.

Advertisement
लक्ष्मण सावदी लक्ष्मण सावदी

नागार्जुन

  • बेंगलुरु,
  • 14 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल हो गए. वह विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ओर से टिकट नहीं मिलने से नाराज थे, जिसके बाद उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. साथ ही एमएलसी पद से भी इस्तीफा दे दिया. 

सावदी ने कर्नाटक विधानसभा में विपक्ष के नेता और कर्नाटक कांग्रेस के प्रमुख डीके शिवकुमार और कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला से मुलाकात के बाद यह ऐलान किया.

Advertisement

बीजेपी से सावदी की नाराजगी का पता उनके इस बयान से ही लग सकता है, जिसमें उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ अब मेरा कोई संबंध नहीं है. अगर मैं मर भी जाऊं तो मेरी लाश भी बीजेपी ऑफिस के सामने से नहीं ले जाए.

'सावदी के कांग्रेस में जाने से दुखी'

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि वह पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रहे लक्ष्मण सावदी के कांग्रेस में शामिल होने से दुखी हैं. लेकिन वह कांग्रेस में अपना राजनीतिक भविष्य देखकर उसमें शामिल हुए हैं. कांग्रेस पार्टी में 60 से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव में उतारने के लिए उम्मीदवार तक नहीं है इस वजह से वे अन्य पार्टियों से नेताओं को पार्टी में शामिल कर रहे हैं.  उन्होंने कहा कि बीजेपी भारी मतों से विधानसभा चुनाव जीतेगी. 

Advertisement

उन्होंने बताया कि वह 15 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे. सीएम बोम्मई ने कहा कि कल का दिन बहुत शुभ है इसलिए मैं कल के दिन अपना नामांकन दाखिल करूंगा.

'असली बीजेपी कार्यकर्ता पार्टी नहीं छोड़ते'

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का कहना है कि पार्टी में चुनाव लड़ने के लिए टिकटों की बहुत डिमांड है. कुछ लोग विधायक बनने के लिए दूसरी पार्टियों में चले गए हैं. लेकिन असली बीजेपी कार्यकर्ता पार्टी नहीं छोड़ते. बीजेपी जितनी जल्दी होगी, चुनाव उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट भी जारी करेगी.

बीजेपी की पहली लिस्ट के बाद मची थी खलबली

बीजेपी ने बीते मंगलवार को कर्नाटक चुनाव के लिए 189 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट के जारी होने के बाद कई नेताओं ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी. पूर्व डिप्टी सीएम लक्ष्मण सावदी को भी पार्टी ने इस बार टिकट नहीं दिया था. इस वजह से उन्होंने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement