'अगर वादे पूरे नहीं कर पाए तो राजनीति से ले लेंगे संन्यास', कर्नाटक चुनाव से पहले सिद्धारमैया का ऐलान

कांग्रेस ने जनता से वादा किया है कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को 10 किलोग्राम चावल मुफ्त में मिलेगा. हाल ही में कांग्रेस ने 'गृह ज्योति योजना' की घोषणा की है, जिसके तहत सभी घरों को हर महीने 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी.

Advertisement
कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया (फाइल फोटो) कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 4:26 AM IST

कर्नाटक में चुनाव से पहले कांग्रेस के सीनियर नेता सिद्धारमैया ने दावा किया कि अगर सत्ता में आने पर वह जनता से किए वादे पूरे नहीं कर पाए तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे और घर चले जाएंगे. राज्य में मई तक विधानसभा चुनाव होने हैं. पूर्व सीएम ने आश्वासन दिया कि उनकी पार्टी लोगों से किए गए वादों को पूरा करेगी. 

Advertisement

कांग्रेस की 'प्रजा द्वानी यात्रा' के दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिद्धारमैया ने कहा, "अगर हम सत्ता में आए तो 10 किलोग्राम चावल देंगे, हमने पहले ही महिलाओं के नेतृत्व वाले परिवारों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली और 2,000 रुपये देने का वादा किया है. आपको हम पर भरोसा है ना? चाहे कितनी भी मुश्किल हो, हम अपना वादा पूरा करेंगे." 

10 KG चावल, 200 यूनिट बिजली समेत कई वादे

कांग्रेस ने जनता से वादा किया है कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों को 10 किलोग्राम चावल मुफ्त में मिलेगा. हाल ही में कांग्रेस ने 'गृह ज्योति योजना' की घोषणा की है, जिसके तहत सभी घरों को हर महीने 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी, इसके अलावा सत्ता में आने पर 'गृह लक्ष्मी योजना' के तहत परिवार की महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपये देने का वादा किया है. 

Advertisement

सीएम बोम्मई ने किया पलटवार 

मैसूर में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने सिद्धारमैया की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विपक्ष के नेता के लिए राजनीतिक संन्यास की ऐसी स्थिति निश्चित रूप से आएगी. बोम्मई ने कहा कि उनके मुख्यमंत्री रहते बिजली आपूर्ति की स्थिति खराब हो गई थी, उन्हें अच्छे से पता है. हमने सत्ता में आने के बाद 8000 करोड़ रुपये कंपनियों को दिए. सीएम ने कहा कि अगर कांग्रेस ऐसा कुछ करने का वादा कर रही है, जो नहीं किया जा सकता है तो यह स्पष्ट है कि वह डर और हताशा में ऐसा कर रही है.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement