पुजारी हत्याकांडः करौली पहुंच CBCID ने शुरू की जांच, एफएसएल टीम को भी बुलाया

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर पलटवार किया और उत्तर प्रदेश में पुजारी को गोली मारने की घटना को उठाते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की है.

Advertisement
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो-PTI) मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST
  • CM गहलोत का बीजेपी पर निशाना
  • बोले- गोंडा मामले में एक्शन ले सरकार
  • करौली कांड की CBCID करेगी जांच

राजस्थान के करौली में पुजारी की हत्या पर सियासत जारी है. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हमलावर है. इस बीच सीएम गहलोत ने बीजेपी पर पलटवार किया और उत्तर प्रदेश में पुजारी को गोली मारने की घटना को उठाते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाने की मांग की है.

सीएम अशोक गहलोत ने कहा, 'राजस्थान में हमारे यहां घटना हो गयी थी, जिसमें पुलिस ने तत्परता दिखाकर त्वरित मुख्य मुजरिम को गिरफ्तार भी कर लिया, यूपी सरकार को चाहिए कि वो भी गोंडा (उत्तर प्रदेश) में पुजारी को गोली मारे जाने की घटना में तत्काल कार्रवाई करें.'

Advertisement

सीबीसीआईडी ने शुरू की जांच
करौली में पुजारी की हत्या के मामले की जांच सीबीसीआईडी ने शुरू कर दी है. सीबीसीआईडी की  जांच टीम विकास शर्मा के नेतृत्व में करौली के बुकना गांव पहुंची. सीबीसीआईडी की टीम ने मौका-ए-वारदात का मुआयना किया. इस टीम में महिला अधिकारी भी शामिल हैं. माना जा रहा है कि यह टीम पुजारी के परिवार और गवाहों के बयान भी दर्ज कर सकती है. सीबीसीआईडी ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम को मौके पर बुलाया है.

राजस्थान सरकार ने एक दिन पहले ही सीबीसीआईडी से जांच कराने का फैसला किया था. पुलिस ने मामले में दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया. अब तक दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जबकि 6 आरोपी अभी भी फरार हैं. कल जिस आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, उसका नाम दिलखुश मीणा है.

बीजेपी पर गहलोत ने साधा निशाना
करौली की घटना को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाए हैं कि बीजेपी दो परिवारों के झगड़े को समुदायों का झगड़ा बनाकर राजस्थान क माहौल खराब करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने ये भी कहा है कि करौली की वारदात पर राजस्थान पुलिस ने फौरन मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, यूपी सरकार को भी चाहिए को वो गोंडा में पुजारी को गोली मारने की घटना में फौरन कार्रवाई करें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement