अरविंद केजरीवाल की नजरबंदी पर बोले उमर अब्दुल्ला- ऐसी स्क्रिप्ट मैंने कहीं और भी देखी

आम आदमी पार्टी के आरोपों पर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी बयान दिया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने कहा कि पता नहीं क्यों मुझे लगता है कि मैंने ऐसी ही स्क्रिप्ट कहीं और भी देखी है.

Advertisement
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो) जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST
  • AAP का दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार पर आरोप
  • आम आदमी पार्टी के दावों पर बोले उमर अब्दुल्ला
  • मैंने ऐसी ही स्क्रिप्ट कहीं और भी देखी है: उमर अब्दुल्ला

आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को नजरबंद कर लिया. इस आरोप के बाद 'आप' और बीजेपी में जुबानी जंग चल रही है. वहीं, इस मामले को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी बयान दिया है. नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता ने कहा कि पता नहीं क्यों मुझे लगता है कि मैंने ऐसी ही स्क्रिप्ट कहीं और भी देखी है.

Advertisement

उमर अब्दुल्ला शायद यहां पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की नजरबंदी का जिक्र कर रहे हैं. क्योंकि महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि उन्हें हिरासत में लिया गया है. उन्होंने ट्वीट किया था कि गैरकानूनी हिरासत भारत सरकार का पसंदीदा तरीका बन गया है. मुझे एक बार फिर से हिरासत में लिया गया है, क्योंकि मैं बडगाम का दौरा करना चाहती थी, जहां सैकड़ों परिवारों को उनके घरों से निकाला गया है.

देखें: आजतक LIVE TV 

आम आदमी पार्टी के आरोपों पर उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया कि आम आदमी पार्टी दावा कर रही है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हाउस अरेस्ट हैं. लेकिन पुलिस इस दावे को खारिज करती है. पता नहीं क्यों मुझे लगता है कि मैंने ऐसी ही स्क्रिप्ट कहीं और भी देखी है.

बीजेपी का पलटवार

वहीं, बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के आरोपों पर पलटवार किया है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भारत बंद दिल्ली में पूरी तरह बेअसर है. आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल की अपील को दिल्ली के लोगों ने ठुकरा दिया है. इसलिए केजरीवाल मुंह छुपाकर घर के अंदर बैठे हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला करते हुए आदेश गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल को "हाउस अरेस्ट" नहीं किया गया बल्कि वो हाउस में "रेस्ट" कर रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement