आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद का ट्विटर अकाउंट शुक्रवार को लॉक हो गया. हालांकि, घंटेभर बाद दोबारा शुरू भी हो गया. लेकिन इस मामले पर राजनीति अभी भी हो रही है. शनिवार को तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर रविशंकर प्रसाद पर तंज कसा है. उन्होंने लिखा कि जम्मू-कश्मीर में महीनों तक इंटरनेट बंद रहा और आपका अकाउंट तो एक घंटे के लिए ही बंद हुआ.
महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर लिखा, "ओह हो...माननीय आईटी मंत्री, क्षमा करें कि आपका अकाउंट एक घंटे के लिए ब्लॉक हो गया. जम्मू-कश्मीर में तो लाखों लोगों को महीनों इंटरनेट नहीं दिया गया..."
Oh ho ho Hon’ble IT Minister, Sir- so sorry your ac blocked for 1 hour.
Internet access denied to lakhs of people in J&K for months on end.
Karma is not enough of a b...
महुआ मोइत्रा अक्सर प्रधानमंत्री मोदी से लेकर केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी नेताओं पर तंज कसती रहती हैं. शुक्रवार को इमरजेंसी की बरसी पर पीएम मोदी ने कहा था कि आपातकाल के काले दिनों को नहीं भुलाया जा सकता. इस पर भी महुआ ने तंज कसते हुए ट्वीट किया, "पीएम ने ट्वीट किया- आपातकाल के काले दिनों को कभी नहीं भुलाया जा सकता. हां सर, आपकी सरकार हमें हर दिन उसकी याद दिला रही है."
ट्विटर ने क्यों बंद किया था अकाउंट?
ट्विटर ने बताया था कि रविशंकर प्रसाद के एक ट्वीट ने कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन किया था. प्रसाद के ट्विटर अकाउंट को अमेरिकी कानून के तहत लॉक कर दिया गया था. मामला कॉपीराइट उल्लंघन का भी था. हालांकि, एक घंटे बाद ट्विटर ने उनका अकाउंट दोबारा शुरू कर दिया था.
aajtak.in