Pegasus: 'गुमराह' करने पर IT मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाएं, अधीर रंजन चौधरी ने लिखा लोकसभा स्पीकर को लेटर

पेगासस मामले को लेकर छिड़ा घमासान जारी है. लिहाजा रविवार को कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर कहा कि इस मामले में कथित रूप से 'गुमराह' करने की कोशिश की जा रही है. 

Advertisement
 अधीर रंजन चौधरी और ओम बिरला अधीर रंजन चौधरी और ओम बिरला

सूर्याग्नि रॉय / अनुपम मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST
  • पत्र में न्यूयॉर्क टाइम्स को भी मेंशन किया
  • 'कथित रूप से 'गुमराह' करने की कोशिश की'

पेगासस मामले में मची रार थमने का नाम नहीं ले रही है. रविवार को कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को पत्र लिखा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि IT मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव लाया जाए. 

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि पेगासस मामले में कथित रूप से 'गुमराह' करने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही चौधरी ने न्यूयॉर्क टाइम्स ( NYT) के उस लेख को भी मेंशन किया, जिसमें दावा किया गया था कि भारत सरकार ने Pegasus को इज़राइल से खरीदा था.

Advertisement

बता दें कि पेगासस जासूसी मामले (Pegasus case) की जांच के लिए दायर अर्जियों में से एक के याचिकाकर्ता वकील एमएल शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में एक और पूरक अर्जी लगाई है. न्यूयॉर्क टाइम्स में छपी खबर के आधार पर अर्जी का ये हलफनामा दाखिल किया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement