PM Modi की लंबी उम्र के लिए कल मैं भी घर में करवाऊंगा महामृत्युंजय जाप: CM चन्नी

प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री के लिए खतरा इतना बढ़ गया है कि उसके लिए महामृत्युंजय पाठ ज़रूरी है, तो मैं कल ही अपने घर में खुद पाठ करवाउंगा.

Advertisement
PM के लिए खुद महामृत्युंजय का पाठ करेंगे सीएम चन्नी PM के लिए खुद महामृत्युंजय का पाठ करेंगे सीएम चन्नी

सतेंदर चौहान

  • चंडीगढ़,
  • 10 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST
  • पीएम मोदी को अगर किसी से खतरा है, तो मैं खुद उनके लिए बगलामुखी का मंत्र बोलता हूं
  • मैं कल ही अपने घर में खुद महामृत्युंजय जाप करवाऊंगा

प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मामले में सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने PM मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी डिक्टेटर बनना चाह रहे थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी.  

प्रधानमंत्री की लंबी उम्र के लिए महामृत्युंजय जाप करवाएंगे

प्रधानमंत्री की सुरक्षा और लंबी उम्र को लेकर देश में किए जा रहे महामृत्युंजय यज्ञों पर चन्नी ने कहा कि वह भी अपने घर में 11 पंडितों के साथ प्रधानमंत्री की लंबी उम्र के लिए महामृत्युंजय जाप करवाएंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी को अगर किसी से खतरा है तो मैं खुद उनके लिए बगलामुखी का मंत्र बोल देता हूं, जिससे उसकी सेहत अच्छी रहे और दुश्मन आगे न आए. अगर प्रधानमंत्री के लिए खतरा इतना बढ़ गया है कि उसके लिए महामृत्युंजय पाठ ज़रूरी है, तो मैं कल ही अपने घर में खुद पाठ करवाउंगा, बल्कि खुद मंत्र का जाप करूंगा.'

यही नहीं मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रधानमंत्री की लंबी उम्र के लिए खुद बगुलामुखी मंत्र का जाप भी किया. 

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को डांटा है

सीएम चन्नी ने कहा- 'हमें इस बात की खुशी है कि देश में डेमोक्रेसी है और सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को एक तरह से डांटा है कि कैसे वे एकसाथ दो काम कर रहे हैं. एक तरफ आप अदालत में भी आ रहे हो और राज्य को शो कॉज़ नोटिस भी जारी कर दिए हैं. इसलिए, डेमोक्रेटिक सिस्टम में अदालत का होना बहुत ज़रूरी है. आज सुप्रीम कोर्ट के फैसले ने राज्य और केंद्र के बीच के झगड़े में राहत दी है.'

Advertisement

प्रधानमंत्री को खतरा कैसे हो सकता है?

सुरक्षा देने का काम राज्य का होता है, इसपर चन्नी ने कहा कि पीएम को जहां जाना होता है, तो केंद्र की सारी सीक्योरिटी साथ होती है. हमारा इतना बड़ा देश है, देश की इतनी अच्छी फौज और स्कियोरिटी है, ऐसे में प्रधानमंत्री को खतरा कैसे हो सकता है. हां, आप राजनैतिक कारणं से खतरा बना लो, वो बात अलग है. 

उन्होंने यह भी कहा कि यह सिर्फ राजनीति के लिए, पंजाब और पंजाबियत को नीचा दिखाने के लिए किया गया है. पंजाब ने तो देश के लिए कुर्बानियां दी हैं. यह पंजाब के खिलाफ एक षड्यंत्र था, जो अब विफल हो गया है.

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement