हाथरस: गांव में मीडिया की एंट्री बैन, राहुल बोले- सच छुपाने के लिए दरिंदगी पर उतरा प्रशासन

राहल गांधी ने ट्वीट किया कि UP प्रशासन सच छुपाने के लिए दरिंदगी पर उतर चुका है. ना तो हमें, ना मीडिया को पीड़िता के परिवार से मिलने दिया और ना उन्हें बाहर आने दे रहे हैं.

Advertisement
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (फाइल फोटो) कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST
  • हाथरस केस को लेकर कांग्रेस योगी सरकार पर हमलावर
  • कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किया ट्वीट
  • 'सच छुपाने के लिए दरिंदगी पर उतरा प्रशासन'

हाथरस की घटना को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी योगी सरकार पर हमलावर हैं. इस बार उन्होंने हाथरस में मीडिया के एंट्री को बैन किए जाने को लेकर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कहा कि यूपी प्रशासन सच छुपाने के लिए दरिंदगी पर उतर चुका है. 

राहल गांधी ने ट्वीट किया कि UP प्रशासन सच छुपाने के लिए दरिंदगी पर उतर चुका है. ना तो हमें, ना मीडिया को पीड़िता के परिवार को मिलने दिया और ना उन्हें बाहर आने दे रहे हैं. ऊपर से परिवारजनों के साथ मार-पीट और बर्बरता. कोई भी भारतीय ऐसे बरताव का समर्थन नहीं कर सकता.

Advertisement

बता दें कि गांव में मीडिया की एंट्री पर रोक लगा दी गई है. किसी नेता को जाने नहीं दिया जा रहा है. खुद डीएम जाकर परिवार से धमकी भरे अंदाज में बात कर रहे हैं. पहले गुरुवार को राहुल गांधी, प्रियंका गांधी को हाथरस जाने से रोका गया. अब शुक्रवार को टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन को रोका गया और उनके साथ बदसलूकी की गई. इतना ही नहीं अब पीड़िता के गांव में मीडिया की एंट्री पर भी रोक लगा दी गई है. 

शुक्रवार को ही लखनऊ में इस मसले पर प्रदर्शन कर रहे सपा के नेताओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस दौरान कई कार्यकर्ताओं को चोट आई, सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया को भी चोटें आई हैं.

राहुल गांधी को भी जाने से रोका गया

राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी गुरुवार को हाथरस जाना चाहते थे. लेकिन पुलिस ने उन्हें ग्रेटर नोएडा से आगे नहीं जाने दिया था. दिल्ली से हाथरस के लिए रवाना हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को यूपी पुलिस ने हिरासत में ले लिया था. ग्रेटर नोएडा के पास यूपी पुलिस और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई भी हुई थी. हिरासत में लेने के बाद राहुल और प्रियंका गांधी को एक्सप्रेस-वे पर F-1 गेस्ट हाउस में ले जाया गया था. हालांकि, कुछ देर बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement