कांग्रेस बदलापुर एनकाउंटर को किस आधार पर फर्जी एनकाउंटर बता रही है, Halla Bol में कांग्रेस प्रवक्ता ने दिया ये जवाब

बदलापुर के एक स्कूल में मामूस बच्चियों के साथ शोषण का आरोपी अक्षय शिंदे ने पुलिस की गाड़ी में पुलिस की रिवॉल्वर छीनकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. आरोपी ने पुलिस टीम पर कई राउंड फायरिंग की, जिसमें पुलिस अधिकारी भी घायल हुए हैं.

Advertisement
हल्ला बोल हल्ला बोल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST

बदलापुर के एक स्कूल में मामूस बच्चियों के साथ शोषण का आरोपी अक्षय शिंदे ने पुलिस की गाड़ी में पुलिस की रिवॉल्वर छीनकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. आरोपी ने पुलिस टीम पर कई राउंड फायरिंग की, जिसमें पुलिस अधिकारी भी घायल हुए हैं. पुलिस ने बताया कि ये घटना उस वक्त हुआ, जब पुलिस टीम अक्षय को तलोजा जेल से अपने साथ ले जा रही थी. अक्षय शिंदे की पुलिस मुठभेड़ में मौत हो गई. इस घटना के बाद, महाराष्ट्र की सियासत गर्म है और विपक्षी नेता एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं.

Advertisement

मंगलवार को आजतक के खास शो हल्ला बोल में अंजना ओम कश्यप ने कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे पाटील से सवाल किया कि दोनों यौन उत्पीड़न के आरोपी हैं, बिना जांचे-परखे कांग्रेस कैसे इसे फर्जी एनकाउंटर कह सकती है. इस सवाल के जवाब में कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि यौन उत्पीड़न के आरोपी को फांसी होनी चाहिए. इसमें कोई दो मत नहीं है. लेकिन इन दो दरिंदों के पीछे जो दरिंदे छिपे हुए हैं, उनको बचाने के लिए ये एनकाउंटर किया गया है. एक पुलिस अधिकारी को बचाने के लिए सारी चीजें हो रही हैं. लेकिन बीजेपी में किंगपिन को बचाने के लिए ये सब होता है.  

'मुझे यकीन नहीं कि महाराष्ट्र पुलिस...' 
एनसीपी (SP) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि यह घटना महाराष्ट्र में 'कानून प्रवर्तन और न्याय प्रणाली का पूरी तरह से फेल होना' है, जबकि कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने इसे 'महाराष्ट्र पुलिस के लिए काला दिन' कहा है. पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, "आरोपी की निर्मम हत्या की गई. कोई भी यह यकीन नहीं करेगा कि यह एनकाउंटर था. मैंने सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस से जांच की मांग की है, जो उस वक्त मुंबई में थे. मुझे यकीन नहीं है कि मौजूदा सरकार के तहत महाराष्ट्र पुलिस इंसाफ कर पाएगी. इस अपराध के असली अपराधियों का कभी पता नहीं चल पाएगा."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement