प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री अनिल परब (Anil Parab) को पूछताछ के लिए समन जारी किया है. उन्हें ये नोटिस मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के मामले में जारी किया गया है. शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने इसे 'बदला' बताया है.
ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अनिल परब और पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) को मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया है. ED से जुड़े सूत्रों ने आज तक को बताया कि इस मामले में अनिल देशमुख को गिरफ्तार भी किया जा सकता है. ED का नोटिस मिलने के बाद केंद्र सरकार और शिवसेना (Shiv Sena) एक बार फिर से आमने-सामने आ गई है.
सोमवार को शिवसेना सांसद संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ED की ओर से जो नोटिस जारी किया गया है वो 'डेथ वॉरंट' नहीं, बल्कि राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए 'लव लेटर' है. उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र विकास अघाड़ी (MVA) की सरकार को तोड़ने की असफल कोशिशों के बाद ऐसे लव लेटर की संख्या बढ़ गई है.'
ये भी पढ़ें-- महाराष्ट्र: नारायण राणे की गिरफ्तारी से गरमाई राजनीति, किसने क्या खोया-क्या पाया?
राउत ने कहा कि वो इस नोटिस का जवाब देंगे और जांच में ED का सहयोग करेंगे. संजय राउत ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, 'या तो बीजेपी का कोई आदमी ED में है या फिर ED का कोई अधिकारी बीजेपी ऑफिस में काम कर रहा है.'
इससे पहले रविवार को संजय राउत ने इसे 'बदले की कार्रवाई' बताया था. रविवार को उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'वेल डन. जैसे ही जन आशीर्वाद यात्रा खत्म हुई, वैसे ही अनिल परब को ED ने समन भेज दिया. यही उम्मीद थी. केंद्र सरकार ने अपना काम शुरू कर दिया है. भूकंप का केंद्र रत्नागिरी है. क्रोनोलॉजी समझिए. हम कानूनी लड़ाई लड़ेंगे. जय महाराष्ट्र.'
दरअसल, बीते दिनों मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को 'थप्पड़' मारने की बात कहने के बात कहने पर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. राणे ने कहा था कि अनिल परब के कहने पर ही उन्हें रत्नागिरी से गिरफ्तार किया गया था.
मुनीष पांडे