असम राज्य में विधानसभा चुनावों की तैयारियां शुरू हो गई हैं. चुनावों को लेकर तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग (Election Commission of India) की एक टीम 11 और 12 जनवरी के दिन असम में रहने वाली है. असम में इसी साल मार्च से अप्रेल महीने के बीच विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. असम विधानसभा में कुल 126 सीटें हैं जिनके चुनावों की तैयारी के लिए चुनाव आयोग की टीम असम पहुंच रही है.
देखें: आजतक LIVE TV
इलेक्शन कमीशन के डायरेक्टर जनरल धर्मेंद्र शर्मा और अन्य सीनियर अधिकारी 11 जनवरी के दिन असम पहुंच जाएंगे. जहां वे जिला चुनाव अधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ एक बैठक करेंगे. इसके अलावा चुनाव आयोग की ये टीम असम पुलिस के नोडल अधिकारियों, आबकारी विभाग, यातायात और बाकी विभागों के अधिकारियों के साथ भी गुवाहाटी के एक होटल में 12 जनवरी के दिन एक बैठक करेगी.
चुनाव आयोग द्वारा जारी एक अधिकारिक सूचना में कहा गया है कि चुनाव आयोग के डायरेक्टर जनरल असम के चीफ सेक्रेटरी जिष्णु बरुआ और राज्य के अन्य बड़े अधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे. इस दौरान आने वाले चुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी.
हेमंत कुमार नाथ