दिल्ली के सियासी रण में AAP को घेरने की तैयारी, बीजेपी ने बनाया ये खास प्लान

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के खिलाफ आरोपपत्र तैयार किया है. पार्टी के नेताओं का दावा है कि आरोप पत्र में अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस दोनों से सवाल पूछे जाएंगे. वहीं दिल्लीवासियों से किए गए केजरीवाल के दावों की पड़ताल होगी.

Advertisement
बीजेपी/कांग्रेस/आम आदमी पार्टी (फाइल फोटो) बीजेपी/कांग्रेस/आम आदमी पार्टी (फाइल फोटो)

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

दिल्ली शराब नीति मामले में संजय सिंह (Sanjay Singh) को जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के कार्यकर्ता काफी खुश नजर आ रहे हैं. दूसरी तरफ संजय सिंह के तेवरों से साफ है कि बीजेपी को घेरने के लिए वो कोई कोना नहीं छोड़ने वाले हैं. ऐसे में बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को कई तरह से घेरने की तैयारी में हैं. जहां बीजेपी किसान सम्मान निधि, उज्जवला गैस योजना और आयुष्मान योजना जैसे सरकारी उपलब्धियों को जोर-शोर से उठाएगी तो विरोधी दलों की नाकामी को दिल्ली की जनता के सामने लाने की रणनीति बनाई गई है.

Advertisement

यही वजह है कि पार्टी ने आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ तीन स्तरों पर आरोप पत्र तैयार कर लिया है. विधायक विजेंद्र गुप्ता आरोप पत्र तैयार करने वाली टीम के लीड हैं.

विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि पार्टी का गठन भ्रष्टाचार मिटाने के नाम पर हुआ है. शीला दीक्षित को जेल में डालने की बात कहने वाले खुद उनकी गोद में बैठ गए. यही केजरीवाल कहते थे कि 370 पेज की रिपोर्ट है, जो शीला को जेल में डालने के लिए काफी है. आज वही कांग्रेस उनका बचाव कर रही है. आज केजरीवाल खुद भ्रष्टाचार करते हैं और कांग्रेस उनके साथ हो जाती है. यह लोगों के साथ विश्वास घात है, जिस उम्मीद से लोग इन्हें लेकर आए थे उसके ठीक उलट काम हुआ. अप्रैल के शुरुआती दिनों में यह आरोप पत्र आ सकता है.

Advertisement

आरोप पत्र में केजरीवाल और कांग्रेस दोनों से सवाल पूछे जाएंगे. वहीं दिल्लीवासियों से किए गए केजरीवाल के दावों की पड़ताल होगी.

दिल्ली सरकार के खिलाफ राज्य स्तरीय आरोप पत्र

शराब घोटाला, जल बोर्ड घोटाला और डीटीसी घोटाला सहित अलग-अलग विभागों पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप, प्रदूषण की समस्या, यमुना की सफाई, पीने के पानी की समस्या, खस्ताहाल स्वास्थ्य सेवा, बदहाल सार्वजनिक परिवहन प्रणाली, खस्ता हाल सड़कें, शिक्षा , रोजगार, कारोबारियों की समस्या सहित अन्य विषयों को लेकर दिल्ली सरकार के खिलाफ राज्य स्तरीय आरोप पत्र बनेगा.

यह भी पढ़ें: क्या संजय सिंह को दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में बोलने की अनुमति है? जानिए कोर्ट ने क्या तय किया...

लोकसभा क्षेत्र की समस्या को उठाया जाएगा

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली से सासंद मनोज तिवारी का दावा है कि दिल्ली में मिल रही 5 लाख के फ्री इलाज देने वाले आयुष्मान योजना का फायदा दिल्ली को नहीं मिल रहा. एमपी और राजस्थान की तरह दिल्ली की लाडलियों को भी 1 हजार रूपए महीना दिया जाएगा. हम दिल्ली की बजबजाती नाली को ठीक करके दिल्ली को सर्वश्रेष्ठ बनाना चाहते हैं लेकिन केजरीवाल सबसे बड़ा रोड़ा हैं. केंद्र की योजनाओं को दिल्ली में लागू नहीं होने देते.

मनोज तिवारी ने यह भी दावा किया कि विकास से संबंधित केंद्र सरकार की योजनाओं को पूरा करने में दिल्ली सरकार बाधा बनती रही है. कभी अपने हिस्से का फंड नहीं देती, यही वजह है कि मेट्रो के फेज चार के निर्माण कार्य में देरी हुई है. मनोज तिवारी का दावा है कि दिल्ली की जनता साफ पानी चाहती है, बड़े-बुजुर्ग बंद पेंशन चाहते हैं, जो आम आदमी पार्टी ने बंद कर दिया है. दिल्ली के गरीब राशन कार्ड चाहते हैं, साफ यमुना चाहते हैं, बजबजाती नालियां शौचालय और गंदे पानी से मुक्ति चाहते हैं. 

Advertisement

आरोप पत्र में ऐसे ही मुद्दों को शामिल किया जाएगा. आरोप पत्र तैयार करने के लिए प्रदेश बीजेपी ने एक समिति बनाई है.

विधानसभा की समस्याएं उजागर करेगी पार्टी

बीजेपी नेताओं का कहना है कि विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और उसके विधायकों द्वारा किए गए वादों की पड़ताल होगी. दिल्ली के बीजेपी विधायकों ने दिल्ली सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement