'दिल्ली वालों ने जनादेश दिया है, नाम बदलने के बजाय कुछ काम करें', BJP पर आतिशी का तंज

दिल्ली की मुहल्ला क्लीनिक को आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बदले जाने के सवाल पर आतिशी ने कहा, "हम बीजेपी वालों से कहेंगे कि नाम बदलने के बजाय कुछ काम करें. दिल्ली वालों ने उनको जनादेश दिया है, उनका काम करने का इरादा नहीं है, लूटने का इरादा है."

Advertisement
AAP नेता आतिशी AAP नेता आतिशी

अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की लीडर आतिशी (Atishi) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चुनाव के वक्त दिल्ली वालों से बहुत बड़े किए थे और नरेंद्र मोदी की गारंटी के नाम से पर्चे बांटे थे. बीजेपी ने कहा था कि 8 मार्च तक 2500 रुपए महीने की किश्त आ जाएगी.

Advertisement

आतिशी ने दावा किया, "बीजेपी सूत्रों से पता लगा है कि 2500 सहित कोई भी वादा पूरा करने का उनका इरादा नहीं है. उनका प्लान है कि वो वादा नहीं पूरा करने की वजह  को AAP पर ही मढ़ेंगे."

उन्होंने आगे कहा कि मैं आउटगोइंग सीएम होने के नाते इकोनॉमिक ग्रोथ दिल्ली वालों के सामने रखना चाहती हूं, जिससे बीजेपी कोई बहाने ना बनाए. 2014-15 में दिल्ली का बजट केंद्र सरकार ने पेश किया था, जो 31 हजार करोड़ का था और 2009 में ये 25 हजार करोड़ था. 2015 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी थी, वहां से लेकर 2024-25 में 77 हजार करोड़ का बजट पेश हुआ.

'काम नहीं, लूटने का इरादा...'

आतिशी ने कहा, "10 साल में दिल्ली की इकोनोमिक ग्रोथ 31 हजार से 77 हजार करोड़ पहुंची. हमें 2014 में कांग्रेस सरकार से 6.6 फीसदी कर्ज मिला था और जब हम सरकार छोड़ कर जा रहे है, 3 फीसदी है. CAG की रिपोर्ट में ये साफ साफ कहा गया था कि दिल्ली एक मात्र सरप्लस रेवेन्यू स्टेट है, जब से 2015 में आप की सरकार बनी."

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक बनेंगे 'आरोग्य मंदिर', 51 लाख लोगों को जारी होंगे आयुष्मान भारत कार्ड

दिल्ली की मुहल्ला क्लीनिक को आयुष्मान आरोग्य मंदिर में बदले जाने के सवाल पर आतिशी ने कहा, "हम बीजेपी वालों से कहेंगे कि नाम बदलने के बजाय कुछ काम करें. दिल्ली वालों ने उनको जनादेश दिया है, उनका काम करने का इरादा नहीं है, लूटने का इरादा है."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement