नितिन पटेल के बाद BJP राष्ट्रीय महासचिव का बयान- जब तक हिंदू बहुसंख्यक, छोटी जातियां सुरक्षित

असुद्दीन ओवैसी पर पलटवार करते हुए सी टी रवि ने कहा कि देश में जब तक हिंदू बहुसंख्यक रहने वाले हैं, तमाम छोटी जातियां सुरक्षित रहेंगी.

Advertisement
BJP नेता बोले- हिंदू बहुसंख्यक, छोटी जातियां सुरक्षित BJP नेता बोले- हिंदू बहुसंख्यक, छोटी जातियां सुरक्षित

नोलान पिंटो

  • नई दिल्ली,
  • 01 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 5:15 PM IST
  • BJP नेता बोले- हिंदू बहुसंख्यक, छोटी जातियां सुरक्षित
  • 'नेहरू हुक्का बार खोलने' वाला दिया था बयान
  • कांग्रेस की अस्पताल में भर्ती करने की नसीहत

गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा था कि संविधान, धर्मनिरपेक्षता और कानून की बात तबतक चलेगी जबतक हिंदू बहुसंख्यक हैं. उस बयान पर जमकर बवाल हुआ और उप मुख्यमंत्री को सफाई भी पेश करनी पड़ गई. अब बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव सी टी रवि ने भी विवादित बयान दिया है. उन्होंने बोल दिया है कि जब तक हिंदू बहुसंख्यक हैं, छोटी जातियां सुरक्षित रहेंगी.

Advertisement

BJP नेता बोले- हिंदू बहुसंख्यक, छोटी जातियां सुरक्षित

असदुद्दीन ओवैसी पर पलटवार करते हुए सी टी रवि ने कहा कि देश में जब तक हिंदू बहुसंख्यक रहने वाले हैं, तमाम छोटी जातियां सुरक्षित रहेंगी. परी समुदाय का ही उदाहरण ले लीजिए, वे आंकड़ों में काफी कम हैं,लेकिन फिर भी हमने कभी उन्हें खत्म करने का प्रयास नहीं किया. लेकिन जब आप अफगानिस्तान, पाकिस्तान, सीरिया जैसे देशों की बात करते हैं, तब ये नहीं कहा जा सकता. इन देशों में जब कोई बहुसंख्यक बन जाता है, तब वो लोग सिर्फ शरियत की बात करते हैं, अंबेडकर के संविधान की कोई चर्चा नहीं करता. लेकिन इतना सबकुछ होने के बावजूद भी ओवैसी कहते हैं कि मुस्लिम और दलित एक ही हैं. एक हैं तो पाकिस्तान से दलित क्यों भाग रहे हैं?

पहले भी दिया था विवादित बयान

Advertisement

सी टी रवि पहले भी विवादित बयानबाजी कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान नेहरू हुक्का बार खोलने की बात कह दी थी. कहा गया था कि इस कैंटीन में लोगों को खाना खिलाने के लिए कांग्रेस अपनी जेब से पैसा खर्च नहीं कर रही है. अन्नपूर्णेश्वरी ही कैंटीन के लिए सबसे सटीक नाम है अगर कांग्रेस चाहे तो अपने कार्यलय में नेहरू हुक्का बार खोल सकती है. ये सारा विवाद कर्नाटक में इंदिरा कैंटीन के नाम बदलने को लेकर था.

कांग्रेस ने कसा तंज

लेकिन उस बयान के बाद सी टी रवि ने फिर सुर्खियों में आने का काम कर दिया है. उनके हिंदू बहुसंख्यक वाले बयान पर कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने पलटवार किया है. उन्होंने रवि को इलाज करवाने की नसीहत दे दी है. वे कहते हैं कि सी टी रवि को तुरंत अस्पताल में भर्ती होना चाहिए. प्रधानमंत्री को इस मुद्दे पर बोलने दीजिए. ये एक लोकतांत्रिक देश है जहां पर कई समुदाय साथ रहते हैं. सरकार को एक गंभीर प्रयास करने की जरूरत है जिससे रवि को मेंटल अस्पताल में भर्ती करवाया जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement