'सिर्फ राजस्थान नहीं, पूरे देश में दिख रहा अध्यक्ष चुनाव का इम्पैक्ट', वोटिंग के बीच बोले सचिन पायलट

कांग्रेस अध्यक्ष चुनने के लिए वोटिंग चल रही है. कांग्रेस के कई दिग्गजों ने इसे कांग्रेस पार्टी और भारतीय लोकतंत्र के लिए शुभ संकेत बताया है तो वहीं अब राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी इसे लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

Advertisement
सचिन पायलट (फाइल फोटो) सचिन पायलट (फाइल फोटो)

सुप्रिया भारद्वाज / शरत कुमार

  • नई दिल्ली/ जयपुर,
  • 17 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

कांग्रेस के लिए आज का दिन गहमागहमी का है. कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुनने के लिए वोटिंग हो रही है. कांग्रेस के नेताओं, डेलिगेट्स में मतदान को लेकर भारी उत्साह नजर आ रहा है. वोटिंग की शुरुआत से पहले कांग्रेस अध्यक्ष पद के दोनों ही उम्मीदवारों मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर ने फोन पर एक-दूसरे से बात की और चुनाव को लेकर शुभकामनाएं दीं. कांग्रेस अध्यक्ष के लिए जारी मतदान के बीच अब सचिन पायलट का भी बयान आया है.

Advertisement

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने आज के दिन को कांग्रेस पार्टी और भारतीय लोकतंत्र के लिए महत्वपूर्ण दिन बताया. उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र के लिए ये शुभ संकेत है कि एक पार्टी ऐसी है जिसने ओपन चुनाव कराया है. सचिन पायलट ने वोटिंग को लेकर एक सवाल पर कहा कि उन्होंने गोपनीय तौर पर मतदान किया है.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर एक सवाल पर उन्होंने कहा कि इस चुनाव का इम्पैक्ट सिर्फ राजस्थान नहीं, पूरे देश में देखने को मिल रहा है. सचिन पायलट ने कहा कि अध्यक्ष पद के चुनाव में चाहे जो भी जीते, जीत कांग्रेस पार्टी की होगी. उन्होंने कहा कि हम ये समझते हैं कि कोई व्यक्ति विशेष महत्वपूर्ण नहीं है.

राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि पहले भी कहता रहा हूं कि हमारा एक ही लक्ष्य है. हमारा लक्ष्य ये है कि हम बार-बार सरकार बनाते हैं लेकिन उसे रिपीट नहीं कर पाते. उन्होंने कहा कि इसके पीछे कोई ना कोई वजह तो होगी न. सचिन पायलट ने कहा कि पिछले चार चुनाव में दो बार सरकार बनी और हम दो ही बार चुनाव हारे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस बार हम चाहते हैं कि राजस्थान में सरकार रिपीट हो. सचिन पायलट ने अशोक गहलोत से जुड़े एक सवाल पर कहा कि मुझे नहीं लगता कि उन्होंने (अशोक गहलोत ने) नाम लेकर कुछ कहा होगा.

गहलोत ने किया खड़गे की जीत का दावा

वहीं, अशोक गहलोत ने मल्लिकार्जुन खड़गे की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे अनुभवी हैं और वे बड़े अंतर से जीतेंगे. अशोक गहलोत ने कांग्रेस छोड़कर जाने वाले नेताओं को अवसरवादी बताया और कहा कि 22 साल बाद हो रहे अध्यक्ष चुनाव ने आंतरिक सद्भाव का संदेश दिया है. उन्होंने ये भी कहा कि गांधी परिवार के साथ मेरे रिश्ते 19 अक्टूबर के बाद भी वैसे ही रहेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement