'आप 60-65 साल में रिटायर हो जाते हैं, मैं 83 का हूं...', सीनियर नेताओं के चुनाव न लड़ने के सवाल पर बोले खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऐसी बातों को सिरे से खारिज कर दिया है कि पार्टी के सीनियर नेता लोकसभा चुनाव के दौरान मैदान में नहीं उतरना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि यह गलत है कि हम पीछे हट रहे हैं.

Advertisement
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 3:08 PM IST

कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए उन बातों को खारिज कर दिया कि पार्टी के सीनियर नेता आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने से कतरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर कार्यकर्ता उनसे चुनाव लड़ने के लिए कहेंगे तो वह ऐसा कर सकते हैं.

हालांकि, उन्होंने संकेत दिया कि इस साल चुनावी मैदान में न उतरने के पीछे की एक वजह उनकी उम्र है. खड़गे 2009 से 2014 तक कर्नाटक के गुलबर्गा से सांसद थे और 2019 में उसी सीट से हार गए थे.

Advertisement

सीनियर नेता लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर रहे हैं, इस सवाल का जवाब देते हुए खड़गे ने कहा कि यह गलत है कि हम पीछे हट रहे हैं. मैं 83 साल का हूं, आप (पत्रकार) 65 साल में रिटायर होते हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर पार्टी के कार्यकर्ता मुझसे कहेंगे कि लड़ना चाहिए, तो मैं जरूर लड़ूंगा. कभी-कभी हम पीछे होते हैं, कभी-कभी हम सबसे आगे होते हैं.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को मिली Z प्लस सुरक्षा, खुफिया एजेंसी के इनुपट के बाद MHA का फैसला

'हमारी गारंटी चुरा ली...'

'मोदी की गारंटी' और 'कांग्रेस की गारंटी' की तुलना करते हुए पूछे गए सवाल पर खड़गे ने कहा कि उन्होंने हमारी गारंटी चुरा ली. हमने कर्नाटक में शुरुआत की, चुनाव जीते, बाद में हमने तेलंगाना में ऐसा किया. मोदी साहब हमारी गारंटी चुरा रहे हैं और कह रहे हैं 'यह हमारी गारंटी है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement