राजस्थान में हो सकता है कांग्रेस का अगला राष्ट्रीय अधिवेशन

बताया जा रहा है कि राजस्थान में राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान राहुल गांधी को दोबारा पार्टी अध्यक्ष नियुक्त करने की कवायद चल रही है. ये अधिवेशन अगले साल जनवरी या 15 फरवरी से पहले होना प्रस्तावित है.

Advertisement
राहुल गांधी और सोनिया गांधी (फाइल फोटो) राहुल गांधी और सोनिया गांधी (फाइल फोटो)

देव अंकुर

  • जयपुर,
  • 27 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 11:52 PM IST
  • राहुल गांधी को दोबारा पार्टी अध्यक्ष बनाने की कवायद
  • सीएम गहलोत सहित कई नेता बातचीत कर रहे हैं
  • जनवरी या 15 फरवरी से पहले होना है अधिवेशन

कांग्रेस पार्टी का अगला राष्ट्रीय अधिवेशन राजस्थान में हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस के आला नेता और प्रदेश के मुख्यमंत्री राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर राहुल गांधी के ऑफिस से बातचीत कर रहे हैं. राहुल गांधी के विदेश से लौटने के बाद इसको लेकर अंतिम फैसला लिया जा सकता है. 

सूत्रों के मुताबिक, राजस्थान में राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान राहुल गांधी को दोबारा पार्टी अध्यक्ष नियुक्त करने की कवायद चल रही है. ये अधिवेशन अगले साल जनवरी या 15 फरवरी से पहले होना प्रस्तावित है. अधिवेशन के लिए उदयपुर, जैसलमेर या जयपुर में से कोई एक जगह तय होनी है. इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा तैयारी कर रहे हैं. 

Advertisement

बता दें कि राहुल गांधी निजी यात्रा पर विदेश गए हैं. यह जानकारी पार्टी की ओर से दी गई. हालांकि कांग्रेस ने यह नहीं बताया कि राहुल गांधी कहां गए हैं, लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने पुष्टि की कि वह कुछ दिनों तक बाहर रहेंगे. राहुल के विदेश रवाना होने के एक दिन बाद ही सोमवार को कांग्रेस का 136 वां स्थापना दिवस है. 

पार्टी के बड़े नेताओं की हुई थी बैठक 

गौरतलब है कि कांग्रेस अपने अंतरकलह से निपटने और नए सियासी जंग के लिए तैयार होने की कवायद में जुटी है. सोनिया गांधी ने पार्टी के बड़े नेताओं को बैठक के लिए बुलाया था. इन नेताओं में कांग्रेस नेतृत्व के खिलाफ आवाज उठाने वाले भी शामिल थे. 


 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement