'एडिटेड था आर्टिकल 370 दोबारा लागू करने वाला बयान', दिग्विजय सिंह ने की कार्रवाई की मांग

दिग्विजय सिंह ने लिखित शिकायत देते हुए कहा कि उनके एडिटेड क्लिप को वायरल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. दरअसल, हाल ही में एक क्लब हाउस कॉन्फ्रेंस के दौरान धारा 370 पर दिग्विजय सिंह का कथित सामने आया था, जिसको लेकर वह बीजेपी के निशाने पर आ गए थे.

Advertisement
दिग्विजय सिंह ने सायबर सेल में की शिकायत (फोटो- आजतक) दिग्विजय सिंह ने सायबर सेल में की शिकायत (फोटो- आजतक)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल,
  • 28 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:51 PM IST
  • दिग्विजय सिंह ने साइबर सेल में दी लिखिति शिकायत
  • आर्टिकल 370 दोबारा लागू करने वाले बयान को बताया गलत
  • क्लब हाउस पर बयान को एडिट करने का लगाया आरोप

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सोमवार को साइबर सेल पहुंचे. वह अपने एक बयान को तोड़-मरोड़ कर वायरल किए जाने की शिकायत लेकर यहां पहुंचे थे. दिग्विजय सिंह ने लिखित शिकायत देते हुए कहा कि उनके एडिटेड क्लिप को वायरल करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

दरअसल, हाल ही में एक क्लब हाउस कॉन्फ्रेंस के दौरान धारा 370 पर दिग्विजय सिंह का कथित सामने आया था, जिसको लेकर वह बीजेपी के निशाने पर आ गए थे.

Advertisement

सोमवार को प्रदेश साइबर सेल पहुंचे दिग्विजय सिंह ने पहले लिखित शिकायत सौंपी और उसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि 15 मई को क्लब हाउस नाम के मीडिया प्लेटफार्म पर मुझे परिचर्चा पर आमंत्रित किया गया था. जिसमें कई अन्य व्यक्ति भी शामिल थे. इसके बाद 12 जून को ट्विटर पर (@LeaksClubHouse) नाम से एक अकाउंट शुरू किया गया. जिसमें सबसे पहले एक पोस्ट डाली गयी और लिखा गया कि थोड़ी देर में क्लब हाउस लीक्स एडमिन एक पोस्ट एडिटिंग कर के प्रसारित करने वाले हैं. उसके बाद तड़के एक पोस्ट ट्वीट की जाती है जिसमें लिखा गया कि मैंने आर्टिकल 370 के सम्बन्ध में किसी पाकिस्तानी से कहा है कि यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो आर्टिकल 370 को दोबारा लागू किया जाएगा. 

और पढ़ें- Article-370: दिग्विजय के ऑडियो पर बोली कांग्रेस- JK के रेजॉल्यूशन में है हमारा स्टैंड

Advertisement

दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि जिस तरह से ट्विटर पर पोस्ट डाली गयी है, उस प्रकार का कोई बयान मैंने नहीं दिया है. बल्कि उसे तोड़ मरोड़ कर षड्यंत्रपूर्वक मुझे बदनाम करने और मेरी छवि खराब करने के उद्देश्य से इसे वायरल किया गया. क्लब हाउस लीक्स द्वारा षड्यंत्र करके जानबूझकर मुझे बदनाम करने और मेरी छवि ख़राब करने के उद्देश्य से चर्चा की ऑडियो को एडिट कर लीक किया. इससे मेरी छवि धूमिल हुई है.

वायरसों के दुश्मन जॉन मैकेफ़ी के बर्बाद हो जाने की कहानी: नामी गिरामी, Ep 103

दिग्विजय सिंह ने क्लब हाउस लीक्स पर कांग्रेस नेताओं को टारगेट करने का आरोप लगाते हुए कहा, 'यही नहीं, 17 जून को एक ट्वीट क्लब हाउस लीक्स द्वारा किया गया है. जिससे साफ होता है कि @LeaksClubHouse षड्यंत्रपूर्वक सिर्फ कांग्रेस के नेताओं को बदनाम करने के लिये खोला गया है. इसलिए मैंने लिखित शिकायत दी है कि इसमें जो भी लोग शामिल हैं, उन लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट 2000 की धारा 43(ए) (बी) एवं 43(आई), 66, 72(ए) एवं भारतीय दण्ड विधान की धारा 499 एवं 500 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्रवाई की जाए.' 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement