हिंदू शरणार्थियों का केजरीवाल के घर के सामने प्रदर्शन, दिल्ली CM बोले- मैंने सिर्फ CAA के खतरों के बारे में बताया था

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक दिन पहले ही सीएए को लेकर बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि CAA देश के लिए खतरनाक है और कैसे इसके लागू होने से देश भर में भारी संख्या में पड़ोसी देशों से घुसपैठिए आ जाएंगे. इस बयान के विरोध में आज हिंदू शरणार्थियों ने उनके घर के सामने प्रदर्शन किया.

Advertisement
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे हिंदू शरणार्थी. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रदर्शन करने पहुंचे हिंदू शरणार्थी.

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के CAA पर बयाने के बाद हिंदू शरणार्थियों ने उनके घर के सामने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है. प्रदर्शन में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. सभी प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने बैरिकेडिंग के जरिए केजरीवाल के घर के सामने रोक रखा है.

इस प्रदर्शन के बीच सीएम केजरीवाल ने कहा,'मैंने कल बताया था कि किस तरह CAA देश के लिए खतरनाक है और कैसे इसके लागू होने से देश भर में भारी संख्या में पड़ोसी देशों से घुसपैठिए आ जाएंगे. आज गृहमंत्री ने उस पर अपना बयान दिया है. मैं इसका जवाब प्रेस कांफ्रेंस कर दूंगा.'

Advertisement

'बेटियां कैसे सुरक्षित रहेंगी'

आम आदमी पार्टी ने सीएम केजरीवाल के बयान का समर्थन करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. AAP की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा,'कहा पाकिस्तान से आए लोगों से हमारी बेटियां कैसे सुरक्षित रहेंगी. अगर केजरीवाल भ्रष्ट होते तो ब तक बीजेपी में शामिल हो जाते. जो लोग पाकिस्तान से आएंगे वे झुग्गी में रहेंगे. जब वो लोगों के घरों के सामने रहेंगे तो आम लोगों की बेटियां उनसे सुरक्षित रहेंगी? दंगे होंगे, डकैती बढ़ेगी. क्या बीजेपी कानून व्यवस्था की गारंटी लेगी.'

'चोरी, बलात्कार, डकैती बढ़ेगी'

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने सीएए पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि इस कानून के लागू होने के बाद 1947 से भी बड़ा माइग्रेशन होगा. उन्होंने कहा था,'इस कानून के लागू होने से पाकिस्तान के लोग भारत आएंगे, ये कितना सुरक्षित होगा. चोरी, बलात्कार, डकैती और दंगे बढ़ेंगे. अगर आपके घर के पास पाकिस्तान, बांग्लादेश से लोग आकर झुग्गी बनाकर रहने लगें तो क्या आप पसंद करोगे?'

Advertisement

'शरणार्थियों को रोजगार कैसे देंगे'

केजरीवाल ने आगे कहा था,'पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में लगभग 2.5 से तीन करोड़ अल्पसंख्यक रहते हैं. एक बार भारत अपने दरवाजे खोल देगा तो इन देशों से बड़े पैमाने पर लोग भारत आएंगे. क्या हम इन शरणार्थियों को रोजगार देंगे? ऐसा क्यों किया जा रहा है? कुछ लोगों का कहना है कि ये वोट बैंक की राजनीति का हिस्सा है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement