यूपी-बिहार और हरियाणा समेत छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान, 3 नवंबर को होगी वोटिंग

चुनाव आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया है. ये राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा हैं. इन सीटों पर तीन नवंबर को मतदान और छह नवंबर को वोटों की गिनती होगी.

Advertisement
चुनाव आयोग चुनाव आयोग

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 1:59 PM IST

केंद्रीय चुनाव आयोग ने छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान किया है. इसके लिए आयोग ने सोमवार को नोटिफिकेशन जारी किया. इन सभी छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को मतदान और 6 नवंबर को मतगणना होगी. ये राज्य उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा हैं.

ये उपचुनाव महाराष्ट्र के अंधेरी ईस्ट, बिहार के मोकामा और गोपालगंज, हरियाणा के आदमपुर, तेलंगाना के मुनुगोडे, उत्तर प्रदेश के गोला गोकरननाथ और ओडिशा के धामनगर विधानसभा क्षेत्र में होंगे.

Advertisement
— ANI (@ANI) October 3, 2022

हरियाणा के आदमपुर विधानसभा सीट के अलावा पांच राज्यों की छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे. चुनाव आयोग का कहना है कि उपचुनावों के लिए अधिसूचना सात अक्टूबर को जारी की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement