BJP Meeting In Hyderabad: भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक का शनिवार को आगाज होगा. तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आयोजित हो रही इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत बीजेपी के लगभग सभी बड़े नेता शिरकत करेंगे. बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से जुड़े सभी बड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहें...
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने प्रसवार्ता में बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी जब एयरपोर्ट पहुंचे तो परंपरा के अनुसार मुख्यमंत्री केसीआर उन्हें लेने नहीं आए. यह संस्कारों का उल्लंघन है. उन्होंने प्रोटोकॉल तोड़ा है.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी में जेपी नड्डा ने कहा कि 20 वर्षों तक लगातार नरेंद्र मोदी संवैधानिक पदों पर रह कर समाज कल्याण और गरीबों के उत्थान के लिए जो काम किए वो हम सबके लिए प्रेरणा हैं. वहीं भ्रष्टाचार और वंशवाद से पनपी विपक्षी पार्टियां समाज कल्याण की योजनाओं में बाधा पैदा करती हैं.
जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी में स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के आठ साल के कार्यकाल की जमकर तारीफ की. उन्होंने अपने संबोधन में गरीब कल्याण की प्रशासनिक योजनाओं, सामाजिक उत्थान की राष्ट्रवादी सोच, सशक्त भारत के निर्माण के संकल्प का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि एक देश में दो विधान नहीं चलेंगे, इसे पीएम मोदी ने संवैधानिक दायरे में पूरा किया. उन्होंने बताया कि 25 महीने से 80 करोड़ नागरिकों को मुफ्त राशन पहुंचाया जा रहा है. जनधन योजना के तहत 45 करोड़ लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय को लेकर पीएम मोदी की योजनाओं का भी जिक्र किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद में आज और कल बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल होने बैठक स्थल पर पहुंच चुके हैं. वह बैठक की अध्यक्षता करेंगे. इससे पहले हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सुंदरराजन और टीआरएस मंत्री तलसानी श्रीनिवास यादव ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी सिकंदराबाद के परेड ग्राउंड में विजय संकल्प जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
बीजेपी की फायरब्रांड नेता उमा भारती भी हैदराबाद में चल रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मौजूद हैं. उमा भारती ने ट्वीट कर कहा है कि कल शाम को ही हैदराबाद पहुंच गई थी. बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में मौजूद हूं. तीन साल बाद सभी एकत्रित हुए हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैदराबाद में चल रही बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पहुंच गए हैं. योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से रवाना होने के तुरंत बाद ही ट्वीट कर इसकी जानकारी दे दी थी. सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा था कि सनातन संस्कृति की अनेक पावन स्मृतियों को संजोए हैदराबाद में आयोजित बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए लखनऊ से प्रस्थान किया.
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को लेकर वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि यूपी समेत चार राज्यों के विधानसभा चुनाव, निकाय चुनाव और उपचुनाव में पार्टी की बड़ी जीत पर चर्चा हुई. जेपी नड्डा ने इस जीत का श्रेय पीएम मोदी की गरीब कल्याण नीति को दिया. दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमराई है लेकिन भारत की विकास दर 8.7 फीसदी है.
वसुंधरा राजे सिंधिया ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रवास पर जोर दिया और कहा कि लोगों से मिलें. बूथ को मजबूत करना बहुत जरूरी है. लोगों से संपर्क साधने के साथ ही अंत्योदय के लिए गहन अभियान चलाने की भी आवश्यकता है. बैठक में दो प्रस्ताव पेश किए जाएंगे- राजनीतिक और अर्थव्यवस्था एवं गरीब कल्याण.
बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तेलंगाना की स्थिति पर भी बयान जारी किया जाएगा. पार्टी ने हर बूथ पर कम से कम 200 सक्रिय कार्यकर्ता तैयार करने का काम वॉट्सएप ग्रुप बनाकर शुरू कर दिया है. पन्ना प्रमुख तैयार करने पर भी बैठक में चर्चा हुई. पन्ना प्रमुखों के आधार पर ही हमारी नींव तैयार होगी.
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कार्यक्रमों के आयोजन पर भी चर्चा हुई. हर घर तिरंगा कार्यक्रम पर चर्चा हुई जिसे आंदोलन बनाने का लक्ष्य बीजेपी ने निर्धारित किया है. बीजेपी ने इस मुहिम के जरिये 20 करोड़ लोगों तक पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित किया है. बीजेपी ने विभिन्न योजनाओं के करीब 30 करोड़ लाभार्थियों तक पहुंचने का खाका भी तैयार किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए आज हैदराबाद जा रहे हैं. तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर, पीएम मोदी को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट नहीं जाएंगे. छह महीने में तीसरी बार ऐसा होगा जब पीएम को रिसीव करने के लिए सीएम केसीआर एयरपोर्ट नहीं जाएंगे.
बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए पार्टी के लगभग सभी बड़े नेता तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में हैं. बीजेपी की इस बैठक में भविष्य की रणनीति और राजनीतिक, आर्थिक प्रस्तावों पर चर्चा होगी.
हैदराबाद में बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से एक दिन पहले पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रोड शो किया. इससे पहले पार्टी ने तेलंगाना के 119 विधानसभा क्षेत्रों में 119 बड़े नेताओं को मैदान में उतारा था. बीजेपी के 119 बड़े नेताओं ने 119 विधानसभा क्षेत्रों में जनता के बीच जाकर उनकी राय जानी.
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक का आगाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के संबोधन से होगा. बैठक का समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से होगा.