आईटी संसदीय समिति से थरूर को हटाने की मांग, बीजेपी सांसद ने लिखा पत्र

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद निशिकांत दुबे ने संसदीय समिति आईटी के चेयरमैन शशि थरूर को हटाने की मांग की है. उन्होंने इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है.

Advertisement
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (फाइल फोटो) बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (फाइल फोटो)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 12:56 AM IST
  • निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर को लिखा पत्र
  • मर्यादा का पालन नहीं करने का लगाया आरोप
  • 'थरूर ने समिति को बनाया राजनीतिक अखाड़ा'

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद निशिकांत दुबे ने संसदीय समिति आईटी के चेयरमैन शशि थरूर को हटाने की मांग की है. उन्होंने इसके लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है.  

निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से कहा है कि इससे पहले भी शशि थरूर को लेकर उन्होंने पत्र लिखा था. इसके बावजूद शशि थरूर बाज नहीं आ रहे हैं. 

Advertisement

निशिकांत दुबे ने कहा है कि संसदीय समिति की एक मर्यादा होती है, जिसका पालन करना समिति के चेयरमैन के साथ सदस्यों को भी करना पड़ता है. लेकिन शशि थरूर संसदीय मर्यादा का पालन नहीं कर रहे हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

बीजेपी सांसद ने कहा कि शशि थरूर लगातार सोशल मीडिया और मीडिया के माध्यम से समिति की आंतरिक बातों का खुलासा कर देते हैं. यहां तक कि निशिकांत दुबे ने ये भी आरोप लगाया है कि शशि थरूर ने समिति को राजनीति का अखाड़ा बना दिया है और अपनी राजनीतिक पार्टी का एजेंडा समिति में चला रहे हैं.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement