भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की फायरब्रांड नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर ट्वीट किया है. अपने ट्वीट में उमा भारती ने सोनिया गांधी की तारीफ की है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि क्यों कांग्रेस नेता प्रधानमंत्री नहीं बन सकीं. उमा भारती ने कहा कि सोनिया गांधी एक अच्छी पत्नी, मां और अच्छी बहू रही हैं, लेकिन इन कारणों से वह भारत की नेता तो नहीं बन सकतीं.
बीजेपी सांसद ने कहा कि सोनिया गांधी भारत में पैदा नहीं हुईं, यही कारण है कि हमने ऐसा माहौल बनाया कि वो भारत में प्रधानमंत्री नहीं बन सकीं, लेकिन एक महिला के नाते वह बहुत शालीन एवं ममतामयी हैं.
उमा भारती आगे कहती हैं कि मैं सोनिया गांधी का बहुत आदर करती हूं, वह एक अच्छी बहू, अच्छी पत्नी और अच्छी मां रही हैं. मैंने अपने लिए भी उनमें ममत्व का भाव देखा है, मगर इन कारणों से वह भारत की नेता तो नहीं बन सकती हैं.
ये कोई पहला मौका नहीं है जब उमा भारती ने सोनिया गांधी की तारीफ की हो. इससे पहले भी बीजेपी नेता कह चुकी हैं कि वे कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का आदर करती हैं, क्योंकि वे भारत की बहू के तौर पर भारत आईं और पति राजीव गांधी की मौत के बाद भी देश में रहीं.
बता दें कि उमा भारती ने 2004 में सोनिया गांधी के प्रधानमंत्री बनने की संभावना पर उनका पुरजोर विरोध किया था. सोनिया गांधी का विरोध करते हुए उन्होंने कहा था की अगर वह पीएम बनीं तो वह अपने बाल मुंडवा लेंगी और भूमि पर ही सोएंगी.
aajtak.in