Delhi: मेरे साथ ऐसा बर्ताव किया जैसे कोई आतंकवादी हूं, तेजिंदर बग्गा ने पंजाब पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

1 अप्रैल को पंजाब पुलिस ने तेजिंदर पाल सिंह बग्गा पर धर्म, जाति और स्थान के आधार पर समाज में नफरत और अफवाह फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया था. पुलिस का कहना है कि इस मामले में पांच बार नोटिस भेजने के बाद भी बग्गा ने जांच में मदद नहीं की इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा दिल्ली बीजेपी में प्रवक्ता हैं तेजिंदर पाल सिंह बग्गा दिल्ली बीजेपी में प्रवक्ता हैं

तेजश्री पुरंदरे

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2022,
  • अपडेटेड 6:34 AM IST
  • आरोप- पुलिस ने मुझे पगड़ी बांधने का नहीं दिया मौका
  • 60 पुलिसकर्मी शुक्रवार सुबह घर में घुस आए: बग्गा

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा की देर रात करीब 12 बजे गुरुग्राम में द्वारका कोर्ट की मजिस्ट्रेट स्वयं सिद्ध त्रिपाठी के घर पर पेशी हुई. पेशी के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. इसके बाद घर पहुंचे तेजिंदर बग्गा ने आजतक को आपबीती सुनाई.

उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे दो पुलिसकर्मी घर आए. पूछने पर उन्होंने कहा कि वे नोटिस देने आए हैं. इसके बाद एक पुलिसकर्मी ने दरवाजा खोला और अचानक से 50-60 पुलिसकर्मी घर के अंदर घुस आए.

Advertisement

उन्होंने बताया कि सात-आठ पुलिसकर्मी मुझे पकड़कर बाहर खींचने लगे. मेरे साथ इस तरह का बर्ताव किया गया जैसे मैं एक आतंकवादी हूं. सबसे शर्मनाक बात तो यह है कि मुझे अपनी पगड़ी बांधने का भी मौका नहीं दिया गया.

'केजरीवाल के आदेश पर मुझे पकड़ा'

बीजेपी प्रवक्ता ने बताया कि पुलिसकर्मियों ने मेरे पिता को मारा. उनके साथ बुरा व्यवहार किया. पुलिसकर्मियों ने मुझे गिरफ्तार करने से पहले किसी तरह का कोई दस्तावेज भी नहीं दिखाया. उन्होंने कहा कि मेरा साथ जो कुछ भी हुआ है वह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के आदेश पर हुआ है. 

उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई कोर्ट और सड़क दोनों पर जारी रहेगी. मेरे खिलाफ एक नहीं सौ एफआईआर हो जाएं हम लड़ाई लड़ते रहेंगे. केजरीवाल की सरकार को सत्ता से उखाड़ कर फेंक देंगे.

Advertisement

कुरुक्षेत्र में दस्तावेज नहीं दिखा पाई पुलिस

तेजिंदर बग्गा ने बताया कि जब पुलिस मुझे कुरुक्षेत्र लेकर पहुंची तब हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस रोकर उनसे पूछा कि क्या उन्होंने लोकल पुलिस को जानकारी दी है. इस पर पंजाब पुलिस न ही कोई जवाब दे पाई और न ही कोई दस्तावेज दिखा पाई.

वहीं पंजाब पुलिस का दावा है कि उसने बग्गा की गिरफ्तारी से पहले जनकपुरी थाने के एसएचओ को जानकारी दी थी. इसके अलावा उन्होंने पुलिस कंट्रोल रूम को भी सूचना दी थी, जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग भी पंजाब पुलिस के पास मौजूद है.

पुलिस की सभी नोटिस का जवाब दिया: बग्गा 

बग्गा ने आजतक को बताया कि पंजाब पुलिस ने मेरे नाम पर पांच नोटिस जारी किए गए थे, जिनका जवाब मैंने दिया है. इसकी कॉपी कल (शनिवार) मैं मीडिया को देने वाला हूं. वहीं पंजाब पुलिस का कहना है कि बग्गा के खिलाफ पंजाब के मोहाली थाने में नफरत फैलाने और धमकाने की एफआईआर दर्ज है, जिसकी जांच में शामिल होने के लिए उन्हें पांच-पांच बार नोटिस देकर बुलाया जा चुका है, लेकिन वो जांच में शामिल होने नहीं पहुंचे हैं. ऐसे में बग्गा को गिरफ्तार करना पड़ा.

कश्मीरी पंडितों से माफी मांगें केजरीवाल

तेजिंदर बग्गा ने कहा कि केजरीवाल को कश्मीरी पंडितों से माफी मांगनी चाहिए. मालूम हो कि फिल्म कश्मीर फाइल्स को लेकर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की टिप्पणी के बाद बग्गा ने उनकी तीखी आलोचना की थी.  इस सिलसिले में 28 मार्च से 1 अप्रैल तक उन्होंने कई ट्विट भी किए थे, जिसके बाद मोहाली के रहने वाले आम आदमी पार्टी के नेता सन्नी सिंह अलहूवालिया ने बग्गा के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement