दलितों और अनुसूचित जाति में पैठ बनाने के लिए बीजेपी बड़ा अभियान चलाएगी. देश भर के 17 फीसदी वोटर (दलित समुदाय) पर बीजेपी की नजर है. 14 अप्रैल से 5 मई तक देश भर के दलित बस्तियों में बीजेपी नेता प्रवास करेंगे. 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती से 5 मई बुध जयंती तक पार्टी 'घर घर जोड़ो' अभियान चलाएगी.
अभियान के जरिए सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित दलित परिवारों को दिलाना है. अभियान के समापन पर दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में बड़ा कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम में पीएम मोदी दलित समुदाय को संबोधित कर सकते हैं.
aajtak.in