Assembly election 2023: भाजपा ने मेघालय में 60 और नगालैंड चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों का किया ऐलान

Assembly election 2023: पूर्वोत्तर की सियासी जंग की तारीखों का ऐलान होते ही अब राजनीतिक दलों ने प्रत्याशियों की घोषणा शुरू कर दी है. भारतीय जनता पार्टी ने मेघालय में 60 और नगालैंड में 20 उम्मीदवारों का किया ऐलान किया है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

पूर्वोत्तर के तीन राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में इस महीने ही विधानसभा चुनाव होने हैं. राजनीतिक दलों ने अब यहां अपने प्रत्याशियों का ऐलान करना भी शुरू कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने मेघालय चुनाव के लिए 60 और नगालैंड के लिए अफने 20 प्रत्याशियों का ऐलान किया है. नगालैंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इम्ना इस बार अलोंगटाकी सीट से विधान सभा चुनाव लड़ेंगे.

Advertisement

बता दें कि चुनाव आयोग त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर चुका है. तीनों राज्यों में पिछली बार की तरह दो चरणों में चुनाव होंगे. त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होगा तो वहीं नगालैंड और मेघालय में एक साथ 27 फरवरी को वोटिंग होगी. 

तीनों राज्यों के नतीजे 2 मार्च को आएंगे. त्रिपुरा में जहां बीजेपी की सरकार है, तो वहीं मेघालय और नगालैंड में बीजेपी सत्ताधारी गठबंधन का हिस्सा है. तीनों राज्यों में पिछले साल फरवरी में ही वोटिंग हुई थी. तीनों राज्यों में 60 विधानसभा सीटें हैं. ऐसे में सरकार बनाने के लिए बहुमत के लिए 31 का आंकड़ा चाहिए.

मेघालय के कैंडिडेट्स

नगालैंड के प्रत्याशी

तीनों राज्यों में 2.28 लाख नए वोटर जुड़े

नागालैंड में 2315, मेघालय में 3482 और त्रिपुरा में 3328 बूथ हैं. स्कूलों में बने सभी बूथ पर टॉयलेट्स, बिजली, बैठने के लिए कुर्सी टेबल फर्नीचर बनाए जाएंगे. चुनाव आयोग उनका इंतजाम कर फिर उन्हीं स्कूलों को तोहफे के तौर पर दे देगा. मुख्य चुनाव आयुक्त के मुताबिक वोटर लिस्ट में तीनों राज्यों में महिला वोटरों की संख्या बढ़ी है. 50% पोलिंग बूथ पर वेब कास्टिंग की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement