बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने आज फेसबुक लाइव के जरिये बताया कि उन्हें स्टीवंस जॉनसन सिंड्रोम नाम की बेहद ही दुर्लभ और गंभीर बीमारी हुई है. हाल के दिनों में वो पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे जहां उन्हें तेज बुखार हुआ था. पटना लौटकर उन्होंने AIIMS में जांच कराई तो इस बीमारी का पता चला. हालांकि संजय जायसवाल ने बाद में फेसबुक लाइव डिलीट कर दिया.
शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए हो रही पूजा
बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह बेतिया सांसद संजय जयसवाल गम्भीर बीमारी से पीड़ित हैं. इससे पहले 25 अगस्त को कोलकाता में उन्हें बुखार हो गया था. वे खुद जलसंसाधन समिति के अध्यक्ष हैं. काम पूरा कर पटना पहुंचे और AIIMS में भर्ती हुए. यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें शरीर के सभी हिस्सों पर अटैक होता है. शरीर का बाहरी हिस्सा हो- आंख, नाक, कान, गला, सब सूजने लगता है, और गलने लगता है. संजय ने अपने शुभचिंतकों से उन्हें अगले एक सप्ताह तक हॉस्पिटल में आकर मिलने से भी मना किया है.
वहीं शुक्रवार को सोशल मीडिया के माध्यम से खुद संजय जयसवाल ने कुछ स्वास्थ्य लाभ की बात बताई है. गुरुवार से ही संजय जयवासल के स्वास्थ्य की चिंता, उनके शुभचिंतकों के बीच देखी जा रही है. सभी सोशल मीडिया के माध्यम से उनके स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की जा रही है. रक्सौल के बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर उनके साथ ली गई एक फोटो शेयर की है और ईश्वर से उनके जल्द ठीक होने की दुआ मांगी है.
और पढ़ें- विवादों में रहने के आदी है विधायक गोपाल मंडल, तेजस राजधानी में अंडरवियर पहनकर घूमना पहली घटना नहीं
वहीं रक्सौल अनुमंडल के भेलाही बाजार के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को शिव मंदिर में बीजेपी सांसद के जल्द स्वस्थ होने के लिए शिव भगवान की विशेष पूजा अर्चना की है. सात पंडितों के सहयोग से एक दिवसीय महामृत्युंजय जाप, अनुष्ठान एवं हवन का आयोजन किया. इस आयोजन का नेतृत्व बीजेपी नेता अजय पटेल ने किया. उन्होंने बताया, 'संजय जयसवाल हमारे यशस्वी नेता ही नहीं, आदरणीय भी हैं. उन्हें गंभीर बीमारी हो गई है, जिसको लेकर भगवान भोले नाथ की शरण मे हम सब आए हैं. जिससे कि संजय जल्द स्वस्थ होकर लौटें और अपना मार्गदर्शन दें.
गणेश शंकर की रिपोर्ट...
उत्कर्ष कुमार सिंह