पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बार फिर 2024 के चुनाव में विपक्ष का चेहरा बनने की इच्छा जाहिर की है. मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) प्रमुख ममता ने TMC स्टेट कमेटी की बैठक ली. बैठक में चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर, TMC के वरिष्ठ नेता फिरहाद हकीम, शुखेंदु शेखर, सुगाता रॉय और सुब्रत बक्शी भी मौजूद थे.
इस दौरान ममता ने कहा कि 2024 में बंगाल विपक्ष को रास्ता दिखाने का काम करेगा. ममता ने आगे कहा कि विपक्ष के नेताओं को एकजुट होकर बिहार, यूपी, हरियाणा, राजस्थान, त्रिपुरा और दूसरे राज्यों में भी खुद को मजबूत करना होगा. आने वाले समय में टीएमसी के नेता इस राज्यों में पहुंचेंगे. बैठक में ममता ने नई स्टेट कमेटी का भी गठन किया.
ममता ने बजट सत्र के दौरान TMC के सभी विधायकों को उपस्थित रहने के लिए कहा. ममता ने कहा कि भाजपा (BJP) लोकतंत्र का गला घोटने की कोशिश कर रही है. उन्होंने सोमवार को हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा को रोकने के लिए सभी विधायकों को सत्र में शामिल होना होगा.
भाजपा से डरने वाली नहीं टीएमसी
एग्जिट पोल पर बयान देते हुए ममता ने कहा कि कुछ लोग कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में चुनाव जीतने के बाद भाजपा नाबन्ना (बंगाल सचिवालय) में हंगामा खड़ा करेगी. लेकिन TMC इससे डरने वाली नहीं है.
बंगाल में फेल हुआ 200 पार का नारा
ममता ने आगे कहा कि विधानसभा चुनाव के समय भाजपा ने बड़े-बड़े दावे किए थे. उन्होंने नारा दिया था कि अबकी बार 200 पार. लेकिन फिर भी बंगाल में जीत आसान नहीं है.
गोवा में देर से शुरू किया काम
ममता ने गोवा में हुए विधानसभा चुनावों को लेकर कहा कि यदि वहां तृणमूल को और वक्त मिल जाता तो हम और बेहतर प्रदर्शन कर सकत थे. हमने शुरुआत करने में थोड़ी देर कर दी. लेकिन फिर भी मैं खुश हूं कि हम गोवा के हर परिवार तक पहुंचे.
पहाड़ी नेताओं से खफा हुईं ममता
ममता ने आगे कहा कि हम अपनी सरकार की पहली सालगिरह 5 मई को मनाएंगे. इस दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. ममता ने पहाड़ी नेताओं को चेतावनी दी कि वे टीएमसी पर टीका-टिप्पणी करने से बचें. बता दें कि दार्जिलिंग के संता छेत्री ने कहा था कि ममता पहाड़ी क्षेत्रों से खाली हाथ वापस लौटेगी. ममता ने कहा कि वे गोरखालैंड टेरिटोरियल एडमिनिस्ट्रेशन (GTA) में सभी के लिए सीट चाहती हैं.
इंद्रजीत कुंडू / अनुपम मिश्रा