यूपी समेत चार राज्यों में बीजेपी को मिली प्रचंड जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दावा किया है कि ये नतीजे 2024 का रास्ता तय करेंगे. पीएम मोदी के इस बयान पर राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने प्रतिक्रिया दी है. प्रशांत किशोर ने कहा है कि भारत की असली लड़ाई के नतीजे साल 2024 में आएंगे.
प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया, भारत की असली लड़ाई 2024 में लड़ी जाएगी और तभी इसके नतीजे आएंगे. राज्यों के विधानसभा चुनाव में नहीं. साहेब ये जानते हैं! इसलिए चुनावों के नतीजों के जरिए विपक्ष के खिलाफ एक मनोवैज्ञानिक धारणा बनाने की चाल चल रहे हैं. इस झूठ में न फंसे, न ही इस गलत धारणा का हिस्सा बनें.
क्या कहा था पीएम मोदी ने?
दरअसल, यूपी समेत 5 राज्यों के गुरुवार को नतीजे आए हैं. बीजेपी यूपी, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में सरकार बनाने में सफल हुई है, वहीं, पंजाब में आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत मिला है. चार राज्यों में जीत के बाद पीएम मोदी ने गुरुवार को पार्टी दफ्तर में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था.
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि मैं आज ये भी कहूंगा कि 2019 के चुनाव नतीजों के बाद, कुछ पॉलिटिकल ज्ञानियों ने कहा था कि 2017 के नतीजों ने 2019 के नतीजे तय कर दिए थे. मैं मानता हूं कि इस बार भी वो यही कहेंगे कि 2022 के नतीजों ने 2024 के नतीजे तय कर दिए हैं.
ममता के मिशन 2024 के पीछे पीके की भूमिका
दरअसल, ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल की थी. इस चुनाव में ममता बनर्जी के लिए प्रशांत किशोर ने ही रणनीति तय की थी. इसके बाद से ममता बनर्जी मिशन 2024 में जुट गई हैं. वे बीजेपी के खिलाफ विपक्ष के एकजुट करने के प्रयास में जुटी हैं. ममता ने बंगाल चुनाव के बाद महाराष्ट्र में एनसीपी प्रमुख शरद पवार, आदित्य ठाकरे से मुलाकात की थी. इसके बाद ममता दिल्ली में लालू यादव से मिली थीं. ममता बनर्जी यूपी में अखिलेश यादव के लिए भी चुनाव प्रचार करने पहुंचीं थीं. माना जा रहा है कि ममता के मिशन 2024 के पीछे भी पीके की भूमिका है.
aajtak.in